Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowरुद्रपुर : पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के कल्याण हेतु हैप्पीनेस कॉन्सेंट को...

रुद्रपुर : पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के कल्याण हेतु हैप्पीनेस कॉन्सेंट को बढ़ाया जायेगा : पुलिस महानिदेशक

( विजय आहूजा) रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि थाने में आने वाले गरीब,असहाय पीड़ित को सुरक्षा व न्याय देना पुलिस का कार्य है,इसके लिए उसे संवेदनशील बनना होगा।  उन्होंने कहा कि पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाया जाए और किसी भी पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक पुलिस लाइन में अधिकारियों, कर्मचारियों के सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के कल्याण हेतु हैप्पीनेस कॉन्सेंट को बढ़ाया जाएगा तथा शिक्षा,स्वास्थ्य, आवास,अवकाश,प्रमोशन आदि में सुधार किया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस महकमा समाज की सुरक्षा, शान्ति व समाज मे व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के साथ साथ जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए बना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी समाज को ऐसी व्यवस्था उपलब्ध करानी है,जिसमे निष्ठा व समर्पण हो।जनता की शिकायतों को सुनना व उनका निस्तारण करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है।इससे समाज मे पुलिस की छवि अच्छी होगी।उन्होंने कहा कि गरीब,असहाय व पीड़ित जो भी थाने आये ,उसे सुरक्षा व न्याय देना पुलिस का कार्य है,उसके लिए उसे संवेदनशील बनना होगा।एक अच्छी पुलिस व्यवस्था वही है,जो लोगो के सहयोग से लोगो के साथ मिलकर कार्य करें।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जनपदों में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एवं सोशल मीडिया प्रमोशन सेल को प्रभावी बनाया जाए। ताकि फेक न्यूज , अफवाहों या किसी नकारात्मक पोस्ट के कारण शान्ति एंव कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियो पर सर्तक दृष्टि रखकर ऐसा करने वालो पर कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाना एंव पुलिस की कार्यदक्षता को बढाना हमारी प्राथमिकता होगी ।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से सभी कर्मचारी कार्य करे। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बदार्शत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस परिवार की समस्या, शिकायत एवं सुझावों हेतु मुख्यालय स्तर पर पुलिसजन समाधान समिति का गठन किया गया है और एक व्हाटसएप्प नम्बर 9411112780 जारी किया गया है । जिसमें कोई भी कर्मचारी अपनी समस्या उसमें भेज सकता है। जिसका जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के लिए नई ट्रांसफर नीति बनाने की बात भी कही।इस अवसर पर एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर,अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पींचा, प्रमोद कुमार सहित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments