Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedपीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क मानकों के विपरीत,...

पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क मानकों के विपरीत, क्षेत्रवासी खासे नाराज, सड़क पर बैठकर किया विरोध

चमोली (कुंवर पुन्डीर), जनपद ग्रामीण गोगना मल्ला, कुनीगाड़, विकास खण्ड गैरसैंण में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क मानकों के अनुरूप नहीं बनी है। जिससे क्षेत्रवासी खासे नाराज नजर आये और सड़क पर बैठकर अपना विरोध प्रकट किया | आज सड़क की ट्रायल हेतु जब एक बस UK04 PA 0645 सड़क मार्ग पाण्डूवाखाल से गोगना मल्ला मार्ग पर भेजी गयी जिसको स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा और बस को आगे जाने नहीं दिया गया, लोगों ने आरोप लगाया कि रोड़ का कार्य, पुस्ता, पेयजल लाईन, नाली व भू-धंसाव के कार्य पूर्ण नही किये गये अगर भारी ट्रक व बसें इस सड़क पर चलेंगी तो चढ़ाई व उतराई में मोड़ की कटिंग मानक के अनुसार नहीं होने दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। बस चालक दीपकचन्द्र बुधोड़ी द्वारा भी स्वीकार किया गया कि सड़क मार्ग मानक के अनुरूप नहीं बना है और असुरक्षित है। इसी पीढ़ा को लेकर ग्रामवासियों के द्वारा बस को रोक कर भारी विरोध जताया गया | ग्राम पंचायत गोगना के प्रधान व ग्रामवासियों ने उप जिलाधिकारी को सड़क के निर्माण में की गयी त्रुटियों के निराकरण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग रखी की है एक पत्र भी प्रेषित किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेमबल्लभ जोशी, पुष्कर सिंह नेगी, बीरा देवी पूनम देवी, मुन्नी देवी, राधा देवी, आशा देवी, तुलसी देवी आदि उपस्थित थे।

 

No photo description available.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments