Monday, November 25, 2024
HomeNationalसोने और चांदी की कीमत हुई कम, जानिए अब क्या हैं दोनों...

सोने और चांदी की कीमत हुई कम, जानिए अब क्या हैं दोनों धातुओं के दाम

सोने और चांदी की कीमतों में  (28 नवंबर) को मामलू गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार गिरावट के साथ खुला. सोमवार यानी 28 नवंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत शुरुआती कारोबार में ही 0.23 फीसदी गिर गई. वहीं वायदा बाजार में आज चांदी के दाम 0.40 फीसदी की गिरवट के साथ खुले. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.25 फीसदी टूटकर बंद हुआ था वहीं चांदी की कीमत 0.40 फीसदी की कमी के साथ बंद हुई थी.

गिरावट के बाद ये है सोने की कीमत

बता दें कि सोमवार को भारतीय वायदा बाजर में सोने की कीमतों में 123 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई. इसके बाद 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 52,421 रुपये हो गई. वहीं पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सोने की कीमत एमसीएक्‍स पर 131 रुपये कम हुई थी. इसके बाद 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के दाम 52,540 रुपये पर बंद हुए थे.

इतनी सस्ती हुई चांदी

अगर बात करें चांदी की तो मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवारको चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को चांदी का भाव 247 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गया. इसके बाद इसकी कीमत 61,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को चांदी के दाम में 248 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरकर आई थी तब चांदी के दाम 61,745 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे.

इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने-चांदी का रेट

अगर बात करें इंटरनेशनल मार्केट की तो यहां भी सोना और चांदी के भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोमवार को सोने का हाजिर भाव 0.27 फीसदी गिरकर 1,749.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है. तो वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.34 फीसदी गिरकर 21.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. बता दें कि पिछले एक महीने में सोने की कीमत में 7.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इसके बाद पिछले एक महीने में चांदी की कीमत 11 फीसदी बढ़ गई.

सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते हुई थी तेजी

बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. तब सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 254 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1,387 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस सप्ताह की शुरुआत में यानी 21 नवंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 52,406 रुपये थी जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments