Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedमहिला का बैग लूटकर भागे लुटेरे को पुलिस ने दबोचा

महिला का बैग लूटकर भागे लुटेरे को पुलिस ने दबोचा

(सलीम मलिक, रामनगर)

रामनगर। रोडवेज बस अडडे के सामने से एक महिला के कंधे से बैग लूटकर भागे एक आरोपी को पकड़कर बैग बरामद किया है। मामले में भरतपुरी निवासी उत्तम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसकी पत्नी रेणु बिष्ट के साथ रोडवेज अड्डे के पास लूट हुई है। बैग में लगभग 2600 रुपए व पैन कार्ड रखा है। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैग छीनकर ले जाने वाले शानू खान पुत्र स्व. अख्तर खान निवासी कटियापुल पीरुमदारा रामनगर को भारत गैस एजेन्सी तेलीपुरा रोड के पास घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल UK 04 K-7231 हीरो स्प्लेन्डर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रेमराम विश्वकर्मा, नीरज चौहान, गगन भण्डारी, संजय सिंह आदि शामिल रहे।
May be an image of 5 people, people standing and text that says 'F POLICE'

गुमशुदा बुजुर्ग महिला व उसकी नवासी को पुलिस ने किया बरामद

रामनगर। भवानीगंज क्षेत्र से अपनी नवासी के साथ गुमशुदा हुई एक बुजुर्ग महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्दगी में दे दिया।
मामले में जाटव बस्ती निवासी मनोज कुमार द्वारा रामनगर पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी 61 वर्षीय माता लज्जा देवी पत्नी महिपाल सिंह निवासी भवानीगंज उसकी 4 वर्षीय भांजी देविका पुत्री महेंद्र के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर रामनगर पुलिस ने गुमशुदा की खोजबीन शुरू कर दी। पूछताछ तथा सीसीटीवी फुटेजों व लोकेशन के आधार पर गुमशुदा महिला को बच्ची के साथ सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामदगी पुलिस टीम में पीरुमदारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी, राजेश सिंह आदि शामिल रहे।

May be an image of 2 people, people standing and outdoors

विश्व सफाई दिवस पर चलाया सफाई अभियान

रामनगर। विश्व सफाई दिवस के मौके पर ढेला गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सफाई के लिए प्रेरित भी किया गया। रिस्पान्सिबल ट्रेवेल इनिशियेटिव प्रोजेक्ट के तहत वेस्ट वाॅरीयर सोसाईटी तथा राॅयल इनफील्ड द्वारा आयोजित सफाई अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण सखियों द्वारा “बेडू पाको बारामासा” लोकगीत से की गई। अभियान के दौरान न क्षेत्र में फेंके गए सूखे कचरे को इकट्ठा कर वेस्ट बैंक को भेजकर ग्रामीणों को कचरे से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय गग्रामीणों के साथ वन विभाग की एसडीओ कालागढ़ शालिनी जोशी, ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, ग्राम प्रधान ढेला मदन मोहन, डिप्टी रेंज ऑफिसर आशुतोष गिरी, ईडीसी अध्यक्ष मदन सिंह

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments