Saturday, April 12, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रदेशवासियों एक बार फिर लगेगा बिजली का झटका

प्रदेशवासियों एक बार फिर लगेगा बिजली का झटका

-बिजली की दरों में 25 से 50 पैसे यूनिट तक वृद्धि

-बीपीएल परिवारों को 10 पैसे यूनिट अधिक देना पड़ेगा

देहरादून, राज्य विघुत नियामक आयोग ने उत्तराखंड में बिजली की दरों में भारी वृद्धि करने की घोषणा की है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम नागरिकों को बिजली दरों की यह बढ़ोतरी अब उनकी जेब पर बड़ा बोझ डालने वाली है। नई दरों के अनुसार यह बढ़ोतरी 25 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 50 पैसे प्रति यूनिट तक होगी तथा इस वृद्धि का असर बीपीएल परिवारों पर भी पड़ने वाला है क्योंकि उनको भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक बिल चुकाना होगा। नई दरे 1 अप्रैल से लागू होगी।
नियामक आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में की गई है वृद्धि अलग—अलग स्लैब और क्षेत्रों के लिए अलग—अलग तय की गई है जो 25 पैसे यूनिट से लेकर 50 पैसे यूनिट तक की वृद्धि की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शुन्य से 100 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह दर 3.40 प्रति यूनिट थी जिसे बढ़ाकर 3.65 कर दिया गया है। 101 यूनिट से 200 यूनिट तक अब 4.90 की जगह 5.25 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ेगा। वहीं 201 से 400 यूनिट तक 7.35 की जगह अब 7.80 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ेगा। तथा 400 यूनिट से अधिक खर्च करने वालों को 7.35 से बढ़ाकर 7.80 रुपए प्रति यूनिट देना होगा।
नए टैरिफ में फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरों के अनुसार सरकारी संस्थाओं व श्ौक्षणिक संस्थाओं तथा अस्पतालों के लिए 25 किलो वाट तक 30 पैसे प्रति यूनिट तथा 25 किलोवाट से अधिक पर 35 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरें बढ़ाई गई है। खास बात यह है कि राज्य के बीपीएल परिवार भी इस बढ़ोतरी से बाहर नहीं रखे गए हैं। राज्य के 4.64 लाख बीपीएल परिवारों को भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक बिजली बिल भुगतान करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीते साल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 33 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरें बढ़ाई गई थी तथा व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी जबकि छोटे उघोगों के लिए 36 पैसे प्रति यूनिट व बड़े उघोगों के लिए 40 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के लिए 66 पैसे प्रति यूनिट दरें बढ़ाई गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments