Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowलापता ऑटो चालक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ...

लापता ऑटो चालक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या

-आरोपियों की निशानदेही पर गड्ढे से हुआ शव बरामद

उधमसिंहनगर, नौ दिनों से लापता चल रहे आटो चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर नदी किनारे गढ्ढे से आटो चालक का शव भी बरामद किया गया है। हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गयी थी। मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते 16 नवम्बर को कोतवाली रुद्रपुर पर एक महिला रेनू ने अपने आटो चालक पति सुमित के 14 नवम्बर से गायब होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धो से पूछताछ की गयी। संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर से जब पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और उसने बताया कि वह सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़ गया था तथा रेनू के कहने पर ही उसने अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम, गोविन्दा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या कर दी है तथा उसका शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गडडा खोदकर दबा दिया है। जिस पर पुलिस द्वारा वंश, दीपक, तथा सुमित की पत्नी रेनू से पूछताछ की गई तो सभी ने अपने अपराध को स्वीकार लिया। जिनकी निशानदेही पर गढ्ढे में दफनाये शव को बरामद कर लिया गया है। मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि सुमित और रेनू का सात वर्ष पूर्व प्रेमविवाह हुआ था। जिनका एक पांच साल का बेटा भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments