Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowवेस्ट वारियर्स का सार्थक आह्वान, मिलकर करेंगे मालदेवता नदी साफ

वेस्ट वारियर्स का सार्थक आह्वान, मिलकर करेंगे मालदेवता नदी साफ

देहरादून, वेस्ट वारियर्स संस्था,जो की ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्य कर रही है के द्वारा एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया जो महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता नदी तक था। वेस्ट वारियर्स संस्था का उद्देश्य मालदेवता नदी को एक निर्मल स्वच्छ धारा बनाना है और साथ ही वहा आ रहे पर्यटको को भी अपने कचरे को सही तरीके से व्यवस्थित करने हेतु प्रेरित करना है.

आज अपने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर वेस्ट वारियर्स संस्था, नगर निगम, देहरादून के दस कर्मचारियों , रायपुर के निवासियों और श्री गणेश कंडवाल , डिस्ट्रिक्ट फूड सेफ्टी अधिकारी ने मिलकर इस सफाई अभियान को सफल बनाया. सभी का यही प्रयास था की नदी वा वहा बह रही नहर मैं जा चुके कचरे को निकाल पानी को साफ- स्वच्छ बनाया जाए। वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए मालदेवता नदी के पास एक स्टाल भी लगाया गया ।
कुल मिला कर 220 किलो कचरे को एकत्र किया गया जिसमे से 55 Kg सूखा कचरा अलग कर स्वछता केंद्र भेजा गया ,हमारी कोशिश रही है की कम से कम कचरा डंपिंग जोन मे भेजा जाए .इसी उदेश्य को ध्यान मे रखते हुए आज के सफाई अभियान मे भी कचरे को अलग कर भिन भिन जगह भेजा गया .
अब साल का अंत समय आ गया है और आने वाले नए साल की शुरुआत के साथ हमें लगता है कि इस निर्मल नदी को शून्य-ठोस अपशिष्ट पर्यटन स्थल में परिवर्तित करने की दिशा में यह एक महान कदम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments