Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowमेलाधिकारी ने बैरागी क्षेत्र का बाबा हठयोगी के साथ किया निरीक्षण

मेलाधिकारी ने बैरागी क्षेत्र का बाबा हठयोगी के साथ किया निरीक्षण

हरिद्वार 20 जनवरी (कुल भूषण) मेला अधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को बैरागी क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्माही अणि अखाड़ा बैरागी कैम्प पहुंचकर अखिल भारतीय श्रीपंच निर्माही अनि अखाड़ा के बाबा हठयोगी के साथ निर्मोही दिगम्बर खालसा आदि आखाड़ों का कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण किया।
मेलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान बाबा हठयोगी ने कच्चे अतिक्रमण के सम्बन्ध में जानकारी दी और बताया कि पिछले महाकुम्भ के दौरान यह पूरा क्षेत्र घाट बना था। इसमें छह बाग हैं जिसमें टेण्ट लगते हैं।

इस पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिक्रमण को हटाते हुये इसका 2010 कुम्भ के अनुसार समतलीकरण किया जाये। उसके पश्चात मेलाधिकारी तेरह भाई त्यागी अखाड़े की ओर गये जहां पर उन्हें अतिक्रमण वाली जगह पर बिजली का अवैध कनेक्शन दिखाई दिया जिसके सभी तार खुले हुये थे।  इस पर मेलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्शन के खिलाफ चालान करके दूसरों की जान जोखिम में डालने का मुकद्दमा दर्ज करते हुये अवैध कनेक्शन आधे घण्टे में हटाने के निर्देश दिये।

दीपक रावत को बाबा हठयोगी ने यह भी बताया कि आपको इस क्षेत्र में शौचालयए बिजली पानी आदि की व्यवस्था करनी है  बाकी अन्य व्यवस्थायें अखाड़े स्वयं सम्पन्न कर लेंगे। मौके पर बाबा हठयोगी ने हाईमास्ट लाइट की ओर मेलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया जिस पर मेलाधिकारी ने कहा कि इसकी व्यवस्था हो जायेगी।

इस अवसर पर अपर मेलाधिकारीए डा ललित नारायण मिश्र हरवीर सिंह   एम एन ए जय भारत सिंह  उप मेलाधिकारी  अशुल सिंह  दयानन्द सरस्वती किशन सिंह नेगी डीएफओ नीरज कुमार एसडीएम कुम्भ  प्रेमलाल एवं मायादत्त जोशी  विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला महेश शर्मा लोक निर्माण जल निगम विद्युत जल संस्थान विभागों के अधिकारीगण अखिल भारतीय श्रीपंच निर्माही अनि आखाड़ा के श्री महन्त विष्णुदास महन्त बिहारी शरण महंन्त राजेश्वर शरण महन्त प्रेमदास महन्त हितेशदास महन्त शत्रुघ्नदास महन्त मुरारी शरण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments