Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड की भूमि देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है...

उत्तराखण्ड की भूमि देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है : मुख्यमंत्री

‘सीएम धामी ने अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट का किया अनावरण, गुच्चू पानी सि्थित अमृत वाटिका में किया वृक्षारोपण’

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गुच्चु पानी, देहरादून में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित ‘वीरों का नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर
सीएम धामी ने अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट का अनावरण किया। उन्होंने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई एवं गुच्चू पानी में अमृत वाटिका में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ दिलाई गई एवं सेल्फी भी ली गई। मुख्यमंत्री ने सभी को अपनी सेल्फी merimaatimeradesh.Gov.in पर अपलोड करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम में उपस्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज मुख्य सेवक के रूप में उन्हें सभी को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमें उन वीरों की वंदना करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिन्होंने देश की माटी की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत काल में देशवासियों को पंच प्रण दिए हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रण, भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं उसका संरक्षण करने का प्रण तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का प्रण। जिस प्रकार आज तक हमने प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किए गए प्रत्येक अभियान को अपना सम्पूर्ण सहयोग एवं समर्थन दिया है, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम ’मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान को भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज सेना न केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका सम्पूर्ण विश्व में फैल रही है। सरकार जहां एक ओर सेना के आधुनिकीकरण पर बल दे रही है, वहीं दूसरी ओर सैनिकों और उनके परिवारों को मिल रही सुख-सुविधाओं का भी खयाल रख रही है। प्रधानमंत्री मोदी निरंतर सैनिकों के साहस और मनोबल को बढ़ा रहे हैं। राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सैनिकों एवं उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने सैनिकों या उनके आश्रितों को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाने से लेकर शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का निर्णय भी इसी आशय से लिया है। उत्तराखण्ड राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान राशि में वृद्धि की गई है। उत्तराखण्ड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन की पेंशन प्रतिमाह 8 हजार रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये की गई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनकी विधवाओं की प्रतिमाह पेंशन 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप राज्य में पांचवें धाम की नींव रखते हुए एक भव्य और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। सवाड़ में भी सैनिकों की स्मृति में स्मारक बनाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वतंत्रता सैनानियों और वीर अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा आज यहां पर स्थापित शिलाफलकम् में 33 अमर शहीदों और सैनानियों का नाम अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान है। “मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन“ नाम शीर्षक के साथ इस अभियान में उत्तराखण्ड में अब तक 2000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी के 75 वर्ष के पूरे होने और आजादी के अमृत महोत्सव का समापन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान हमारे देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के ग्रामों से 7500 कलशों में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान उन्हीं गुमनाम शहीदों को सम्मान देने उनके बलिदान को सलाम करने का एक अवसर है। ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वीरभूमि एवं देवभूमि उत्तराखण्ड के 95 विकासखण्डों से पवित्र माटी के कलशों को कर्तव्य पथ के लिए रवाना किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि देश के स्वतंत्रा सेनानियों एवं अमर शहीदों के सम्मान में देशभर में व्यापक स्तर पर मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हमारे इन महानायकों द्वारा देश सेवा के लिये दिये गये योगदान से हमारी युवा पीढ़ी अच्छी तरह परिचित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता मंमर्गाइं, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान एवं श्रीमती सविता कपूर, सचिव श्रीमती राधिका झा, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री आनन्द स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दलीप सिंह कुंवर, नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान उपस्थित थे।

 

मेरी माटी मेरा देश अभियान, मिट्टी को नमन, वीरों को किया वंदन

अल्मोड़ा, एसएसपी के साथ पुलिस के कार्मिकों ने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में दीप प्रज्जवलित किया | देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करने के लिए भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरु किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा
रामचन्द्र राजगुरु एवं पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत देश की आजादी में अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में दीप प्रज्जवलित कर उनके बलिदान को याद किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिसयद्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम किये जाएगें।
हर घर तिरंगा अपील :
एसएसपी नेभ जनपदवासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई ‌।

 

सरकार की डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की कोई योजना नहीं है : मंत्री प्रेमचंद

देहरादून, डोईवाला में एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने पर स्थानीय लोगों ने विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
शनिवार को लच्छीवाला गेस्ट हाउस में भाजपा नेता राजेन्द्र तड़ियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। तड़ियाल ने बताया कि डोईवाला में एयरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप आदि को लेकर तमाम भ्रांतियां फैलाई जा रही है।
जिसमें विपक्ष अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जबकि इस मामले में मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने स्थिति स्पष्ट की है कि सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि डोईवाला में किसी भी किसान की भूमि नहीं ली जाएगी और सरकार की डोईवाला में टाउनशिप आदि को लेकर ना कोई मंसा थी और ना ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार डोईवाला के लोगों के साथ है। इस तरह के कोई भी निर्णय सरकार स्थानीय लोगों को भरोसे में लिए बिना नहीं लेगी। कहा कि डोईवाला में एयरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की सरकार की कोई योजना नहीं है और ना ही इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया है।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है ऐसे में डोईवाला में दुष्प्रचार कर रहे विपक्ष के लोगों को बाज आना चाहिए। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, रविन्द्र बेलवाल, सुबोध नौटियाल, मनमोहन नौटियाल, वर्षा वर्मा, अल्पना प्रजापति, आशा सेमवाल, संतोषी बहुगुणा, पम्मी राज, आदि उपस्थित रहे।

 

बाढ़ प्रभावितों से विस अध्यक्ष ने किया संवाद, समस्याएं और जरूरतों को सुना, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

कोटद्वार, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को कोटद्वार भाबर के आपदा से विभन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने भाबर कोटद्वार को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम , उदयरमपुर नयाबाद, तेली श्रोत, झंडीचौड़ जैसे विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए
विधानसभा अध्यक्ष ने वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम ओर सुगम बनाने के लिए मार्ग की झाड़ियां को काटने ,सोलर लाइट लगवाने, और मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के अधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उदयरामपुर नयाबाद में क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया उन्होंने वन विभाग को विभाग की सड़क को दुरुस्त करने और विद्युत लाइनों पर आ रहे पेड़ों की छपाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष भाबर क्षेत्र में तेली श्रोत नाले के जल स्तर बढ़ने की वजह से अलग-अलग जगहों पर भूमि कटाव हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि कटाव के रोकथाम हेतु वायर क्रेट्स लगाने व नाले में चैनलाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावितों से संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को सुना तथा उनको हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने झंडीचौड़ स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल पानी की कमी से अवगत करवाया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयों को स्वस्थ्य केंद्र से ही देने के सख्त निर्देश दिए।

 

उक्रांद का 21वाँ द्विवार्षिक महाधिवेशन 17 सितम्बर को गैरसैण में होगा

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के द्विवार्षिक महाधिवेशन और बागेश्वर उप चुनाव को लेकर दल की बैठक सर्किट हॉउस (एनेक्सी) देहरादून में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संरक्षक मण्डल के अलावा समस्त केंद्रीय उपाध्यक्ष, केंद्रीय महामंत्री,
मिडिया प्रभारी तथा समस्त प्रवक्ता, सहित जिलाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा द्विवार्षिक महाधिवेशन 17 सितम्बर को करने के निर्णय पर आम सहमति बनी। साथ ही बैठक में निर्णय लिया कि बागेश्वर उप चुनाव को दल दमदार तरीके से लड़ेगा। बागेश्वर से दल के उपचुनाव प्रत्याशी अर्जुन देव होंगे। बैठक में ऐरी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बागेश्वर उप चुनाव में प्रत्येक पदाधिकारी अपनी अपनी शत प्रतिशत भूमिका सुनिश्चित करेंगे। जिसके लिए अति शीघ्र कमेटियों का गठन किया जायेगा।
दल में अनुशासन पर ऐरी ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निचले स्तर से लेकर ऊपर स्तर तक समान मापदंड किये जायेंगे।
इस अवसर पर दल के संरक्षक दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, सुरेन्द्र कुकरेती, एपी जुयाल, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, महेन्द्र रावत, सरिता पुरोहित, पंकज व्यास, ब्रिज वीर चौधरी, पूरण सिंह कठेत, शांति भट्ट, प्रताप कुंवर, विजय बौड़ाई, मोहन सिंह असवाल, डीडी शर्मा, सुंदर लाल सेमवाल, उत्तरा बहुगुणा, पूरण सिंह कठेत, देवेश्वर भट्ट, रमा चौहान, केंद्र पाल तोपवाल, बिजेंद्र रावत, गणेश काला, राजेंद्र बिष्ट, विपिन रावत, अशोक नेगी, मोहित डिमरी, डॉ पंकज पैन्यली, सोमेश बुढ़ाकोटी, रमेश थलाल, ब्रिज मोहन सजवाण, प्रमोद काला, पंकज उनियाल, लुशुन तोड़रिया, अनिल थपलियाल धर्मवीर नेगी, प्रीति थपलियाल आदि उपस्थित थे।

 

 

अरुणांचल प्रदेश के जसवंतगढ़ से मिट्टी लाकर पहुंचाएंगे वीरोंखाल : डॉ धन सिंह रावत

जसवंतगढ़ से मिट्टी लाकर पहुंचाएंगे वीरोंखाल:डॉ धन सिंह रावत - Avikal  Uttarakhand
पौड़ी गढ़वाल, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को धार देते हुये कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक् में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा डॉ. रावत ने वाडयूं-दुनाव गांव पहुँचकर चीन युद्ध के रणबांकुरे शहीद जसवंत सिंह रावत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ऐलान किया कि वह अरुणांचल प्रदेश जाकर जसवंतगढ़ से मिट्टी लेकर वीरोंखाल पहुंचाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को याद रखना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है। इसीलिए प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आज पूरा देश भारत माता के अमर बलिदानियों को याद कर रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत चलाये जा रहे “मेरी माटी मेरा देश“ अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक के गुठेता गाँव पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद मंगल सिंह, शहीद गबर सिंह, शहीद हरेंद्र सिंह, एवं शहीद भारत सिंह नेगी को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने वीर सेनानियों की याद में पौधरोपण किया साथ ही उनकी स्मृति में स्मारक पट्टिका स्थापित की। डॉ रावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए, यही शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों के स्मारकों पर आना चाहिए इससे हमें देश के महत्व के बारे में पता चलता है और हम अपनी मिट्टी से जुड़ते हैं। डॉ रावत ने इस अवसर पर शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया।

इसके उपरांत डॉ. रावत वीरोंखाल ब्लॉक के वाडयूं-दुनाव गाँव पहुंचे जहां उन्होंने चीन-भारत युद्ध के अमर शहीद जसवंत सिंह रावत को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अमृत वाटिका में पौधारोपण कर शहीद सैनिक के परिवारजनों को सम्मानित किया। डॉ. रावत ने कहा कि जसवंत सिंह का अदम्य साहस और शौर्य देश को गौरान्वित करता है और हमें मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय विधायक की मांग पर प्राथमिक विद्यालय दुनाव का नाम शहीद जसवंत सिंह रावत के नाम पर करने की घोषणा की और इसे आदर्श विद्यालय बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द अरुणांचल प्रदेश जाएंगे और जसवंतगढ़ से मिट्टी से मिट्टी लेकर यहां स्मारक में रखेंगे। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत डॉ रावत ने वीरोंखाल में शहीद नायक सूबेदार सुरेंद्र सिह, हवलदार शम्भू प्रसाद को यादकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर लैंसडाउन के विधायक दलीप रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

नेहा जोशी ने तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में दिया नारी शक्ति संदेश

देहरादून, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी द्वारा भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस तीज महोत्सव में पारंपरिक अनुष्ठानों, लोक प्रदर्शनों, लोक संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला और इस महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों ने उत्साह से हर प्रस्तुति में भाग लिया। कार्यक्रम में लोकगायिका संगीता ढौंडियाल, रेशमा शाह, करिश्मा शाह तथा लोकगायक सौरभ मैठाणी ने अपने गानों से महिलाओं को खूब नचाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीता धामी ने अपने संबोधन में कहा की नेहा द्वारा आज जो ये तीज महोत्सव कराया गया है ये अत्यंत ही प्रशंसीय है। उन्होने कहा कि नेहा जोशी लगातार राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं को जोड़ने उनको आगे लाने के लिऐ प्रयासरत है। गीता धामी ने तीज महोत्सव के इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि में आशा करती हूं की ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने के अपने प्रयास को जारी रखेंगी।
नेहा जोशी ने तीज सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होने वाली महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में खुद को साबित कर के दिखा रही है। बस जरूरत है महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे देश प्रदेश की संस्कृति मजबूत होगी। ऐसा बहुत कम होता है जब एक साथ एक मंच पर बसंती बिष्ट जी, रेखा धस्माना जी, संगीता ढौंडियाल जी, रेशमा शाह जी, आर जे देवांगना जी, करिश्मा शाह जी जैसी महान विभूतियां देखने को मिलती है। अंत में नेहा जोशी जी ने तीज महोत्सव में आई सभी महिलाओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, पद्मश्री बसंती बिष्ट, रेखा धस्माना, निर्मला जोशी, शशि अग्रवाल, शोभा उनियाल, दीपा रावत, आशा नौटियाल, अनकनंदा अशोक, कुसुम कंडवाल, मधु चौहान सहित गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments