Thursday, January 23, 2025
HomeTechnologyडीएवी कॉलेज का गौरवशाली इतिहास एक लम्बी विरासत का संवाहक रहा है...

डीएवी कॉलेज का गौरवशाली इतिहास एक लम्बी विरासत का संवाहक रहा है : राजीव महर्षि

युवा शब्द ही मन में उड़ान और उमंग पैदा करता है : करन माहरा

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि आज डीएवी कॉलेज छात्र संघ सप्ताह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला। मैं उन्हें दिल से शुभकामनाएं देता हूं। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास है और यह एक लम्बी विरासत का संवाहक है। मुझे गर्व है कि मैं भी इसी कॉलेज का छात्र रहा हूं, इस लिहाज से आपका बड़ा भाई भी हूं।

उन्होंने कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है, एक संवेदनशील नागरिक होने के नाते मुझे लगता है जितनी चिंता मुझे है, कदाचित आपको उससे कहीं अधिक होगी। मेरा मानना है कि देश की युवा शक्ति ही समाज और देश को नई दिशा देने का सबसे बड़ा औजार है। वह अगर चाहे तो इस देश की सारी रूपरेखा बदल सकती है। अपने हौसले और जज्बे से समाज में फैली विसंगतियों, असमानता, अशिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, अपराध आदि बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंक सकती है। युवा शब्द ही मन में उड़ान और उमंग पैदा करता है। आज जिस उत्सव का मैं भागीदार बन रहा हूं, वह मुझे भी इस कॉलेज के शानदार अतीत की यादें ताजा करने का अवसर है और आपके साथ के कारण मैं वही ऊर्जा, वही जोश और वही उमंग महसूस कर रहा हूं, जो आप में है। युवाओं के सानिध्य का सबसे बड़ा लाभ ही यही है कि हम उम्र को ताक पर रख अपने अंदर युवापन महसूस करते हैं। मुझे इस वजह से भी आपके बीच आकर एक अद्भुत आनंद का अनुभव होता है।
उन्होंने कहा क आज की युवा शक्ति कल का भविष्य है। इतिहास साक्षी है कि जब जब युवा उठ खड़ा हुआ है, विश्व में बदलाव आया है। शायद आज की युवा पीढ़ी को अपनी इस शक्ति का अंदाजा नहीं है। आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। हमारे पढ़े लिखे बीस करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं, उनके हाथ में डिग्री है लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है। सरकारी नौकरियों पर ताला पड़ा है। अगर कुछ नौकरियां खुल रही हैं तो पेपर लीक हो जाता है या फिर बंदरबांट हो जाती है जबकि योग्य उम्मीदवार ठगा रह जाता है। इस स्थिति को बदलने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब नौजवानों की भृकुटि तनेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा युवा शब्द ही मन में उड़ान और उमंग पैदा करता है। उम्र का यही वह दौर है जब न केवल उस युवा के बल्कि उसके राष्ट्र का भविष्य तय किया जा सकता है। निसंदेह युवाओं में असीमित क्षमता होती है। आज के भारत को युवा भारत कहा जाता है क्योंकि हमारे देश में असम्भव को संभव में बदलने वाले युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। आंकड़े बताते हैं कि भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष आयु तक के युवकों की और 25 साल उम्र के नौजवानों की संख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक है। ऐसे में यह प्रश्न महत्वपूर्ण है कि युवा शक्ति वरदान है या चुनौती? महत्वपूर्ण इसलिए भी यदि युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग न किया जाए तो इनका जरा सा भी भटकाव राष्ट्र के भविष्य को अनिश्चित कर सकता है।
मैं आज के इस खास मौके पर आह्वान करना चाहूंगा कि आप सब नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। वक्त आपका इंतजार कर रहा है। दूसरे शब्दों में कहूं तो अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्र आपका आह्वान कर रहा है।
मेरी आपसे अपील रहेगी कि आंखों में उम्मीद के सपने, नयी उड़ान भरता हुआ मन, कुछ कर दिखाने का दमखम और दुनिया को अपनी मुठ्ठी में करने का साहस, हरदम कुछ नया कर गुजरने की चाहत, नित नई-नई चुनौतियों का साम वीना करने तैयार रहना आपकी जिम्मेदारी है और जो एक बार करने की ठान लें तो लाख मुश्किलें भी उसको बदल नहीं सकती।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, मुख्य संगठक सेवादल हेमा पुरोहित, दिवाकर दुबे, राकेश नेगी, विनीत भट्ट बंटू, रितेश छेत्री , डीएबी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुज शाह, महासचिव सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष जागृति गोसाईं , सह सचिव चंद्रशेखर सहित कॉलेज प्राचार्य सुनील सिंह, सत्यव्रत त्यागी , एम एम सप्पल, अतुल सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे

 

 

पार्टी कार्यालय के उद्धघाटन पर बोले धस्माना : आज कांग्रेस छोड़ने वाले नेता विधानसभा चुनावों से पहले नाक रगड़ कर वापस आएंगे

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), जो नेता स्वार्थवश आज कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं वे आने वाले सालों में अगले विधानसभा चुनावों से पहले कॉंग्रेस ने वापसी के लिए नाक रगड़ेंगे यह बात आज टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर वार्ड के आकाशदीप कालौनी में पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन करने के पश्चात मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पद लोलुपता व छोटे प्रलोभनों की वजह से भाजपा में शामिल हो रहे कुछ लोग ईडी सीबीआई व आईटी विभाग के खौफ से कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे ऐसे लोग न किसी विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हैं ना इनका ध्येय जन सेवा है ये लोग केवल मौकापरस्ती के आदि हैं व मौके के अनुसार अपनी विचारधारा व निष्ठा बदलते रहते हैं। धस्माना ने कहा कि देश के संविधान व धर्मनिरपेक्षता के प्रति जिनकी निष्ठा है वे कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकता। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि देश के लोग जल्दी उन शक्तियों को सत्ता से बाहर करेंगे जिन्होंने कभी भी न युवाओं के चिंता की है न बेरोजगारों के बारे में सोचा है न किसानों का भला किया है न गरीब के उत्थान के बारे में कभी कुछ किया है , उन्होंने कहा कि केवल धर्म की आड़ में लोगों को आपस में लड़ाना व सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी स्तर तक नीचे गिरना जिनकी फितरत है ऐसे लोगों को जनता अब दस सालों में ठीक से पहचान गयी है व आगामी लोकसभा चुनावों में वो भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार हैं।
धस्माना ने राज्य की धामी सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज पूरे देश में जिन कारणों से जाना जा रहा है वो लज्जित करने वाला है चाहे वो अंकिता भंडारी हत्या कांड हो या भर्ती घोटाला या बनफूलपुरा कांड , उन्होंने कहा कि देवभूमि कहलाये जाने वाले उत्तराखंड में सत्रधारी दल के नेताओं ने अंकिता हत्या कांड को अंजाम दिया और उसकी गूंज पूरे देश में है , धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक करतूत सरकार की है जो असली गुनहगार जो वीवीआइपी इस पूरे हत्याकांड के पीछे है उसको बचाने की कोशिश का आरोप सरकार पर अंकिता के माता पिता लगा रहे हैं और वो आज भी आंदोलन कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुए महाघोटाले में भाजपा के पदाधिकारी हाकम सिंह व संचय धारीवाल के शामिल होने के सुबूत हैं , धस्माना ने कहा कि हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुए दंगे के कारण देवभूमि पूरे देश में बदनाम हुई जिसकी जिम्मेदार पूरी तरह से प्रशाशनिक तंत्र व खुफिया तंत्र का पूर्ण रूप से फेल होना है।
धस्माना ने कहा कि राज्य में डबल इंजिन की सरकार पूरी तरह से फेल है फिर भी अपने प्रचार तंत्र और आईटी सेल के बदौलत भाजपा चार सौ प्लस का दावा कर रही जो हास्यास्पद है। श्री धस्माना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी तरह मुस्तैद हो कर आगामी लोकसभा चुनावों जितने के लिए जनता के बीच जा कर भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों व क्रियाकलापों का प्रचार करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेज़ अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता, मंडलम अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, मेहताब आलम, बसंती थापा, अनुराग गुप्ता, साधूराम, मो युनूस, सरोज सैनी, सुभाष गर्ग, अमर जहां, खुशनुमा बेगम, अमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments