Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandदेवभूमि उत्तराखंड़ में होगा प्रथम स्वर्णकार परिचय सम्मेलन : 500 युवक/युवतियां लेंगी...

देवभूमि उत्तराखंड़ में होगा प्रथम स्वर्णकार परिचय सम्मेलन : 500 युवक/युवतियां लेंगी भाग

“अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही यह आयोजन”

देहरादून, देव भूमि उत्तराखंड की धरती पर प्रथम स्वर्णकार युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन रविवार 17 दिसम्बर को चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड किया जायेगा | स्थानीय प्रेस क्लब में अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट गाज़ियाबाद के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, पत्रकारों से रूबरू होते महासभा के अध्यक्ष श्री आनन्द वर्मा ने बताया कि
इस परिचय कार्यक्रम में लगभग 500 युवकों/युवतियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है इसमें भारत के अनेक प्रदेशों से लगभग 2500 लोगों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति सांसद एवं विधायकों के आने की पूर्व सूचना प्राप्त हो गई है | उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज के नौजवानों के लिए एक मील का पत्थर बने यही हमारा प्रयास रहेगा साथ ही कार्यक्रम को भव्य एवं सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए महासभा के सभी पदाधिकारीगण एवं शेखर वर्मा आईआरएस गाज़ियाबाद बधाई के पात्र हैं |
अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने ऐसे परिचय सम्मेलन को आज के समय की आवश्यकता बताया वहीं महासचिव संजय वर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भविष्य में भी कराने की योजना पर बल दिया | पत्रकार वार्ता में शेखर वर्मा एवं श्रीमती मधुबाला वर्मा ट्रस्टी स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज को दहेजप्रथा व कुण्डली मिलान की कुरीतियों से दूरी बनाने की सलाह दी | कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सभी परिवार जनों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत है, पत्रकार वार्ता में योगेन्द्र वर्मा, डा. के. के. वर्मा, अवधेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा तथा संजय वर्मा आदि मौजूद थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments