देहरादून। राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में शनिवार को उत्तराखंड में निर्मित फिल्म माली का प्रदर्शन किया गया। फिल्म के कंटेंट को दर्शकों ने काफी सराहा है। फिल्म प्रकृति संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है। फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों के दिल को छुआ बल्कि समाज में अहम चर्चाओं की शुरुआत भी की है। रविवार को बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरी भी सिल्वर सिटी में इस फिल्म को देखेंगी। फिल्म के निर्देशक शिव सी शेट्टी ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखंड मुफीद साबित हो रहा है। बॉलीवुड के अनेक फिल्म निर्माता उत्तराखंड में शूटिंग के लिए आना चाहते हैं। इससे पर्वतीय क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सामने आने का मौका मिल रहा है। फिल्म ‘माली’ की धमक विदेशी फिल्म फेस्टिवल में भी सुनाई दी है। दर्शकों ने फिल्म की कहानी और शानदार अदाकारी की तारीफ की है। साथ ही और लोगों को भी इस फिल्म को देखने के लिए प्रोत्साहित किया। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अनिता नेगी, सुजाता शर्मा, सुशीला यादव शामिल हैं।
Recent Comments