Thursday, January 23, 2025
Homeपूर्णाहुति हवन के साथ ग्यारह दिवसीय महा शिवपुराण महायज्ञ का समापन

पूर्णाहुति हवन के साथ ग्यारह दिवसीय महा शिवपुराण महायज्ञ का समापन

“श्री तुंगेस्वर महादेव मन्दिर फलाशी में, 11 दिवसीय शिवमहापुराण महायज्ञ में श्रद्धालुओं का तॉता लगा रहा आज पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हो गया। इस बीच हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर कथा श्रवण कर पूण्य अर्जित किया। महायज्ञ के दसवें दिन हजारों भक्तों के जयकारे के बीच 51जल कलशो के साथ भब्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- तल्ला नागपुर क्षेत्र में स्थित भगवान तुंगेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर फलासी में आयोजित ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण यज्ञ का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। 11 दिवसीय इस महायज्ञ में हजारों की सख्या में भक्तो ने पहुंचकर कथा श्रवण कर भगवान तुंगनाथ का आशीर्वाद लिया।
तल्लानागपुर के फलासी गॉव में स्थित भगवान तुंगनाथ के प्रसिद्ध मंदिर में पंचकोटी गांवों द्वारा 11 दिवसीय महाशिवपुराण महायज्ञ का आयोजन किया गया 12 वर्षों के बाद हुये इस महायज्ञ मे कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विगत 22 फरवरी से शुरू हुये इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों की संख्या में भक्तों ने पंहुचकर कथा श्रवण कर भगवान तुंगनाथ का आशीर्वाद लिया। पंचकोटी गांव व क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि के लिए शिव महापुराण के दसवें दिन भव्य जल कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। इस अवसर पर कथा वाचक हरीश चंद्र बेंजवाल के द्वारा मां गंगा का अवतरण व जल यात्रा का महत्व बताया।
आज पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, छैत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments