Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowनिगम पार्षद ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

निगम पार्षद ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हरिद्वार 23 जुलाई (कुलभूषण )  उत्तरी हरिद्वार की एनएचएआई व ग्रामीण निर्माण विभाग से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने जिलाधिकारी सी. रविशंकर को ज्ञापन सौंपा।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वार्ड नं. 3 में पुराने आरटीओ तिराहे से लेकर मैंगो होटल तक एनएचएआई द्वारा हाईवे निर्माण के साथ-साथ सड़क के किनारे जल निकासी हेतु नाले का निर्माण किया गया था। इस नाले निर्माण में अनेक स्थानों पर नाले के ऊपर स्लैब नहीं डाले गये हैं तो कहीं डाले गये स्लैब क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं।
अतः जनहित में अविलम्ब नाले पर स्लैब डाले जाये तथा क्षतिग्रस्त स्लैब की मरम्मत करवायी जाये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भूपतवाला में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा मुखिया गली, आदर्श नगर व शेर गली में अनेक सड़कों का निर्माण कराया गया है। सड़कों का निर्माण टुकड़ों-टुकड़ों मंे अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा किया गया है, जिस कारण नवनिर्मित सड़कों में अनेक सड़कों के निर्माण में मानकों की अनदेखी करते हुए गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। निष्काम सेवा ट्रस्ट के सामने वाली गली में नवनिर्मित सड़क से बजरी उखड़नी प्रारम्भ हो गयी है। शेर गली में नयी बनी सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है तथा अम्बूराम प्रजापति वाली गली में सड़क का ढाल सही नहीं किया गया है जिस कारण समूची गली में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है तथा अनेक स्थानों पर सड़क उखड़नी प्रारम्भ हो गयी है। अतः जनहित के दृष्टिगत नवनिर्मित गलियों के पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत हेतु तुरन्त ठेकेदारों को आदेशित करें अन्यथा ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह तुरंत संबंधित विभागों को समस्या के निदान हेतु निर्देशित कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments