Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowविद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

रुद्रप्रयाग-  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज  शहीद भरत सिंह राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज मालतोली  का निरीक्षण कर विद्यालय में पठन-पाठन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राईका मालतोली मे सफाई ब्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी ब्यक्त करते हुये भविष्य में इसे सुधारने के सख्त निर्देश दिये।
आज जिलाधिकारी मयूर दीझित राजकीय इंटर कालेज मालतोली का निरीक्षण कर पठन पाठन व विद्यालय की अन्य ब्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य एवं संबंधित कार्मिकों को काॅलेज में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर, कार्यालय कक्ष एवं कक्षाओं की नियमित साफ-सफाई नहीं की गई तो संबंधित कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
    जिलाधिकारी ने काॅलेज में उपलब्ध होने वाले बजट की भी जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए एवं छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी सामग्री के कारण शिक्षा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी सामग्री की आवश्यकता है तो इसके लिए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की ही पुस्तकें क्रय करने पर जोर दिया। उन्होंने पाठ्यक्रम के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीझित की अध्यक्षता में  राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की समस्याओं एवं अवस्थापना के संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य से जानकारी प्राप्त की गई।
          बैठक में प्रभारी प्रधानाचार्य ज्योति नौटियाल ने सुमाड़ी में प्रस्तावित चिन्हित भूमि पर विद्यालय भवन निर्माण हेतु कार्रवाही करवाने, विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्त करवाने, विद्युत लाइन की मरम्मत करवाने, विद्यालय में शौचालय निर्माण करवाने, विद्यालय में रंग-रोगन करवाने, मैस में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने, डाट पुल से विद्यालय तक सड़क डामरीकरण की कार्रवाई करवाने, कार्यालय में इन्वर्टर तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी।
         जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुमाड़ी में प्रस्तावित विद्यालय निर्माण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्ति के संबंध में भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पत्रावली तैयार करने को कहा। उन्होंने विद्युत लाइन की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने, मैस से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित ठेकेदार के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में जो भी छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों तथा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो।  जिलाधिकारी ने छात्रों की शिक्षा का स्तर बढाने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतियोगी एवं पाठयक्रम की ही पुस्तकें क्रय की करने को कहा। साथ ही खेल प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार तैयार करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय में बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की तथा विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया।
  इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य ओपी सेमवाल सहित शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments