Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandजिलाधिकारी ने किया चिलचिलाती गर्मी में निर्माण कार्यों का पैदल स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया चिलचिलाती गर्मी में निर्माण कार्यों का पैदल स्थलीय निरीक्षण

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने चिलचिलाती गर्मी में सहारनपुर चौक से भंडारी बाग तक चल रहे निर्माण कार्यों का पैदल स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को मानसून से पूर्व कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माणधीन कार्यों की निर्धारित समय सीमा के उपरांत भी कार्यों को पूर्ण न किए जाने तथा जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर निर्माण सामग्री रखी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। तथा जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है वहां से निर्माण सामग्री हटाते हुए सड़क को समतलीकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जनपद में संचालित निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। तथा मानसून के दृष्टिगत नालों एवं नाली सफाई कार्यो को अभिलंब पूर्ण करें।

 

जिला प्रशासन ने की “हरित देहरादून पहल” की शुरुआत, आप भी बने भागीदार

“उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं और करें 18001802525 पर संपर्क”

देहरादून, भीषण गर्मी के बीच अब देहरादून जिला प्रशासन “हरित देहरादून पहल” की शुरुआत कर रहा है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों को दून को और भी हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के हमारे मिशन में शामिल होने का आह्वान किया है।
नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।
पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी।आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं !
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।

 

ग्राम सभा पाब में श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, ध्याणियों द्वारा देवी देवताओं को भेट किये गए चांदी की प्रतीक चिन्ह

नैनबाग (शिवांश कुंवर), टिहरी गढ़वाल के तहसील नैनबाग के ग्राम सभा पाब में तीन दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें के श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी, इस दौरान पाब की ध्याणियों द्वारा श्री कृष्ण भगवान को चाँदी का मुकुट व बांसुरी भेंट की गयी, इसके साथ भद्राज देवता पालकी के लिए व भद्राज मंदिर कोटि के लिए चांदी का छत्र व थाल, देवीकुल में कुलदेवी मां भगवती व मां भद्रकाली को चाँदी का छत्र भेंट किया गया, इस अवसर पर गांव के समस्त लोगों ने सुख: समृद्धि की कामना की। इस तीन दिवसीय आयोजन में दूर-दूर से भक्तजन श्री कृष्ण व भद्राज देव डोली दर्शन के लिए आये। दो दिवसीय रात्रि जागरण भी किया गया जिसमें सभी भक्तजन ग्रामवासियों ने पूरी रात्रि भजन गाये व भक्ति भाव में लीन रहे, गांव की समस्त महिलाओं ने अपनी जोनपूरी वेषभूषा के साथ तादी नृत्य किया। ग्रामवासियों ने भद्राज देव डोली की विदाई थान जयद्वार के लिए जयकारों के साथ विधा की।
इस अवसर पर पंडित शंकर लाल बिज्लवाण, पंडित महादेव नोटियाल, पंडित अरविन्द कवि, जबर सिंह पंवार (भद्राज देवता पुजारी), विरेन्द्र दत्त बिज्लवाण (भद्राज देवता पुजारी), रणवीर सिंह कैंतुरा (स्याणा), पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, सोबत सिँह कैंतुरा,सेवक सिँह कैंतुरा,गोपाल सिँह कैंतुरा, प्रेम सिँह कैंतुरा, कुंदन सिँह पांवर, राजेश कैंतुरा, मीरा देवी ग्राम प्रधान,अंजलि कैंतुरा क्षेत्र पंचायत,धीरेन्द्र पंवार, अजय कैंतुरा, अनिल कैंतुरा, संजय कैंतुरा, सुरेश कैंतुरा, मंजीत कैंतुरा,अरुण कैंतुरा, मनीष कैंतुरा, आशीष कैंतुरा,आकश कैंतुरा आदि समस्त ग्रामसभा वासी एवं भक्तजन मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments