हरिद्वार , 6 दिसम्बर (कुल भूशण) भूपतवाला स्थित रानी गली के सर्वेष्वर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेष्वरानंद ने संतजनों के उपस्थिति में अपने शिष्य केशव चैतन्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया साथ ही सहयोगी के रूप में साध्वी राज गिरी को नियुक्त किया। इस अवसर पर तिलक चादर विधि समारोह का आयोजन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेष्वरानंद महाराज की अध्यक्षता और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में आयोजित किया गया जिसमें श्रीमंहत देवेानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शिष्य ही गुरु परम्परा को आगे बढ़ाते है
भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी सर्वेष्वरानंद महाराज धर्म और अध्यात्म की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में संत केशव चैतन्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर एक अनुकरणीय कार्य किया है। संत समाज केशव चैतन्य को अपना आशीर्वाद प्रदान करता है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वामी केशव चैतन्य अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए धर्म संस्कृति की रक्षा व सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभायेंगे। पार्षद अनिल मिश्रा व विदित शर्मा ने कहा कि स्वामी सर्वेश्वरानन्द महाराज ने सदैव धर्म व अध्यात्म की रक्षा में अपना जीवन समर्पित किया है। उनकी परम्परा का अनुपालन करते हुए स्वामी केशव चैतन्य संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महंत राघवानंद सरस्वती, स्वामी योगेश्वरानंद, संत गुरमाल सिंह, महंत जागीर दास, विदित शर्मा, शिवदास दुबे, साध्वी तपिका, अभिनव जमदग्नि, रितेश वशिष्ठ, आदि ने संत केशव चैतन्य को महंताई चादर ओढ़ाकर उत्तराधिकारी पद पर अभिषेक किया। इस अवसर पर रॉकी शर्मा, वरूण शर्मा, मधु गोयल, सुरेश गोयल, सचिन, दीपक आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments