Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowअपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला योग प्रशिक्षित संगठन का प्रतिनिधि...

अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला योग प्रशिक्षित संगठन का प्रतिनिधि मंडल

“प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति, पूर्व में सरकारों द्वारा जीएमवीएन व केएमवीएन में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की घोषणा को अमल में लाये जाने, महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति सहित स्वास्थ्य विभाग में योग प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग उठाई”

देहरादून/रुद्रप्रयाग- योग प्रशिक्षितों को शिक्षण संस्थाओं सहित स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति देने व योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप देवभूमि में अलग पहचान दिलाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय योग प्रशिक्षित संगठन के शिष्ठ मंडल ने प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
संगठन के शिष्ठ मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर अपनी वर्षों से चली आ रही विभिन्न मांगों पर चर्चा की व बेरोजगार योग प्रशिक्षितों को सरकार द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के अनुसार नियुक्ति देने की मांग की।

अखिल भारतीय योग संगठन की प्रदेश कार्यसमिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया कि वर्षो से प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर हजारों बेरोजगार योग प्रशिक्षित संघर्षरत रहे हैं जिन्हें यथाशीघ्र नियुक्ति दी जाय। योग प्रशिक्षित संगठन ने कहा कि 21 जून योग दिवस के अवसर पर पूर्व में सरकार द्वारा आयुष वेलनेस एवम जीएमवीएन और केएमवीएन में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की घोषणा की गई थी जिसका जीओ एवम् नियुक्ति प्रक्रिया को यथा शीघ्र शुरू किया जाय। इसके अलावा महाविद्यालयों में पूर्व में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति संबंधी घोषणा प्रक्रिया शुरू करने व स्वास्थ्य विभाग में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की मांग योग प्रशिक्षित संगठन ने मुख्यमंत्री से की।
योग प्रशिक्षितों का कहना है कि हजारों बेरोजगार योग प्रशिक्षक वर्षो से रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं पलायन को मजबूर हैं, जबकि पूर्व की सरकारें योग प्रशिक्षितों को रोजगार की पक्ष धर रही हैं। संगठन का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का भी योग के प्रति इतना रुझान व विश्वास रहा कि वे भी योग को योग भूमि देव भूमि से शुरू कर अलग पहचान दिलाने के पक्षधर हैं ।
इससे पूर्व में संगठन की प्रांतीय समिति के सदस्यों ने आयुष मन्त्री हरक सिंह रावत , पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज, कबीना मंत्री धन सिंह रावत एवम् सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल से भी भेंट की ।

आयुष मंत्रालय में नियुक्ति संबन्धित प्रक्रिया में सुझाव एवम् शिष्ट मण्डल के सहयोग के लिए पूर्व विधायक एवम् बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की प्रदेश संयोजिका श्रीमती शैला रानी रावत जी का योग संगठन ने धन्यवाद किया |
प्रांतीय योग संगठन के शिष्ट मण्डल में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राकेश सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष मनोज रावत. प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर बिष्ट , गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष एवम् प्रदेश मीडिया प्रभारी देवकी नंदन बमोला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष बर्त्वाल, संदीप शाह, अमित बिष्ट, नमिता नेगी, बंदन बिष्ट,अंजू चमोली, लक्ष्मण कैंतुरा, विकेश राणा, अरविन्द शुक्ला सहित योग प्रशिक्षित सदस्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments