Wednesday, January 8, 2025
HomeNationalJio का सबसे सस्ता Plan! 400 रुपये से कम में 84 दिनों...

Jio का सबसे सस्ता Plan! 400 रुपये से कम में 84 दिनों के लिए पाएं ये धांसू Benefits

नई दिल्ली. भारत में टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) को सबसे नई कंपनी कहा जा सकता है. जियो ने कुछ ही सालों में देश की जनता के मन में अपनी एक जगह बना ली है. आज जियो के देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये अपने ग्राहकों को सबसे सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है. आज हम 84 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं..

Jio के रिचार्ज प्लान
जियो अपने यूजर्स को 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स ऑफर करता है. कुछ डेली डेटा के साथ आते हैं तो कुछ में आपको निर्धारित डेटा दिया जाता है. जियो अपने ज्यादातर प्लान्स में जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी जैसे तमाम जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है. आज हम जियो के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान की बात कर रहे हैं.

जियो का सबसे सस्ता प्लान
हम कंपनी के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 395 रुपये है. जियो के इस प्लान में यूजर को डेली डेटा की सुविधा तो नहीं मिलती है लेकिन कुल मिलाकर इसमें 6GB इंटरनेट दिया जाता है. इस डेटा को आप प्लान की 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस प्लान के बाकी बिनेफिट्स
हाई स्पीड इंटरनेट के साथ इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर एक हजार एसएमएस के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा अगर ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो जियो के इस 395 रुपये वाले प्लान में आपको जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे कई सारे जियो ऐप्स कस् सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments