Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowबारिश से पुश्ता ढहा, वहीं दुकानों में आ रहा पानी

बारिश से पुश्ता ढहा, वहीं दुकानों में आ रहा पानी

मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हो गया है वहीं लंढौर लिंक रोड पर पुश्ता गिरने से रोड बंद हो गई जिसे लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर खोल दिया लेकिन पुश्ता गिरने से एक मकान को भारी खतरा पैदा हो गया है, व बाहरी हिस्सा भी गिर गया है। अगर बारिश न रूकी तो बड़ा नुकसान हो सकता है। पर्यटन नगरी में विगत कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाई पास को जोड़ने वाले लिंक रोड पर एक पुश्ता ढह गया है जिसकी चपेट में उसके उपर बना मकान आ गया है अगर शीघ्र उपचार न किया तो मकान को बड़ा खतरा हो सकता है।

क्यो कि पुश्ते के साथ बिजली का खंबा व मकान का बाहरी हिस्सा भी पुश्ते की चपेट में आकर गिर गया। रोड बंद होने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेज कर रोड खुलवा दिया है। लेकिन इससे पूर्व रोड करीब छह घंटे बंद रहा जिस कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। व इस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को वापस लौट कर लंढौर बाजार होते हुए या किंक्रेग से होते हुए गंतव्य तक जाना पड़ा।

लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों में पानी भी चूने लगा है वहीं कुलडी भगत सिंह चौक पर दुकानों में पानी घुसने से दुकानदार का नुकसान हो रहा है। मालूम हो कि भगत सिंह चौक पर लंढौर व नगर पालिका की ओर से नालियां बंद होने के कारण पानी ढलान पर तेजी से आता है जो कि दुकानों के सामने से होकर आगे बढ़ता है जब तेज बारिश होती है तो यह पानी दुकानों में घुस जाता है। स्थानीय दुकानदार श्रवण कुमार ने बताया कि जब भी तेज बारिश होती है उनकी दुकान में पानी घुस आता है इस संबंध में उन्होंने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से भी पालिका कार्यालय जाकर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments