Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowरोटरी क्लब लगातार निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्य संचालित कर रही...

रोटरी क्लब लगातार निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्य संचालित कर रही है: डा.एसके झा

हरिद्वार,(कुलभूषण) । रोटरी क्लब कनखल का 27वां अधिष्ठापन कार्यक्रम सिडकुल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोरोना वारियर को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथी सीएमओ डा.एसके झा, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरूण मोंगिया ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएस चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरूण मोंगिया ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देता चला आ रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर सेवा कार्य करने वाली संस्था है। रोटरी क्लब लगातार निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्य संचालित कर रही है। समय समय पर लोगों को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जाना भी प्रशसंनीय है। सीएमओ डा.एसके झा ने कहा कि कोरोना काल में सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधाएं आम लोगों को दी हैं। चिकित्सकों ने कोरोनेा मरीजों को बिना भेदभाव के इलाज दिया। ऐसे चिकित्सकों का सम्मान किया जाना रोटरी क्लब की अच्छी कार्यशैली को दर्शाता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष चेतन घई एवं सचिव हरपाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देश दुनिया को सकारात्मक संदेश देने वाले चिकित्सक अवश्य ही सम्मान के अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा कि रोटर क्लब कई वर्षो से रक्तदान शिविर, पौधारोपण,े जल संचय, रक्तदान शिविर, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निःेशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने वाले कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों, अधिकारियों को सम्मानित समय समय पर किया जाता रहा है। रोटरी क्लब भी सेवा के कार्य संचालित करने वालों को सम्मानित करती चली आ रही है। समाजसेवी व भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता के अलावा जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रोटरी क्लब के सदस्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। यह कार्यक्रम कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों का उत्साहवर्द्धन करेगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अशोक सपरा, आशीष सपरा, प्रवीण चावला, अनिल केशवानी, अक्षय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, पंकज सचदेवा, राजीव अरोड़ा, पुलिकित गर्ग, अमित खुराना मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.सरिता अग्रवाल ने किया। कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित चीफ मेडिकल आफिसर डा.एसके झा, एसीएमओ डा.एचडी शाक्य, सीएमएस डा.राजेश गुप्ता, चीफ हार्टीकल्चर आफिसर नरेंद्र यादव, डा.एसके सिंह, डा.ओपी वर्मा, डा.मोनिका वर्मा, ब्लड वालिंटियर अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, अजय कुमार चौधरी, मनोज सिंघल, शरद भारद्वाज, शिवा अग्रवाल आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments