Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowबस ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, बस चालक बस...

बस ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, बस चालक बस छोड़ हुआ फरार

देहरादून, कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के नवाबगढ़ में डाकपत्थर रोड पर देहरादून-विकासनगर रूट की बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। गंभीर हालत में पुलिस युवक को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में लेकर आयी, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद मौके पर ही बस छोड़कर चालक फरार हो गया। मामले में आरोपित बस चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

नवाबगढ़ निवासी समद पुत्र मोहम्मद सईद बाइक लेकर डाकपत्थर जा रहा था। शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब जैसे ही बाइक क्लासिक होटल से आगे पहुंची इसी बीच डाकपत्थर की ओर से विकासनगर आ रही देहरादून-विकासनगर रूट की प्राइवेट बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी। मौके पर आक्रोशित भीड़ ने बस के शीशे तोड़ डाले। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा थे।

हादसे के तुरंत बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर बाजार चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डाकपत्थर रोड पर भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर पुलिस ने ग्रामीणों को रोड से हटाया और बस को भी किनारे किया। गंभीर घायल को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी इंचार्ज के अनुसार अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आयी है, तहरीर आते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments