Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowहंगामे के बीच नहीं हुआ निगम का बजट पास

हंगामे के बीच नहीं हुआ निगम का बजट पास

रुड़की। नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच बजट फिर पास नहीं हो पाया। नगर आयुक्त के आने पर फिर बोर्ड बैठक कराने का प्रस्ताव पास किया गया। हाउस टैक्स को सर्किल रेट से जोड़ने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया।
निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। अप्रैल में हुई बजट बैठक में पूरा बजट पास नहीं हो पाया था। वेतन और जरूरी खर्च करने ही प्रस्ताव पास किया गया। इस बार की बोर्ड बैठक में भी 87 करोड़ के बजट को लाया गया था। बहुमत वाले पार्षदों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।
उनका आरोप था कि जरूरी खर्च के नाम पर कई और खर्च कर दिए गए। एक वार्ड में ही करीब 98 लाख रुपये के काम के टेंडर कर दिए गए। जबकि बाकी के काम अटकाए जा रहे हैं। जो 43 टेंडर जारी हुए उनमें से 13 पर पहले ही काम हो चुका है। अधिकारियों के कहा कि कुछ काम प्रत्याशा के आधार पर किए गए हैं। वह जल निकासी आदि से संबंधित हैं। इसको लेकर हंगामा हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments