Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandछिद्दरवाला में तीन पुलिया के निकट मिला युवती का शव, आयोग की...

छिद्दरवाला में तीन पुलिया के निकट मिला युवती का शव, आयोग की अध्यक्षा ने लिया संज्ञान

-महिला आयोग अध्यक्ष पहुंची पीड़ित परिवार के घर, हर संभव मदद दिया भरोसा

देहरादून, रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छीद्दरवाला देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में अज्ञात नवयुवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला रेत कर की गई लगती है।
मामले की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल एसओ रायवाला से फोन पर बात करते हुए प्रकरण की गंभीरता से जांच करने व सभी साक्ष्यप जुटाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत चिंताजनक है, इस मामले में शीघ्र अतिशीघ्र निकटतम समस्त सीसीटीवी की जांच करते हुए घटना के अंजाम देने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़े व उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

मामले में रायवाला प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली की तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हत्या के इरादे से किसी धारदार हथियार से गला रेतने के कारण प्रतीत होती है युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं।
युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है व उसके दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है। युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी कर दिए गए हैं। तथा युवती की मौत का कारण भी पता लगाया जा रहा है।

महिला आयोग अध्यक्ष पहुंची पीड़ित परिवार के घर, हर संभव मदद दिया भरोसा :

ॠषिकेश, सोमवार प्रातः तीन पुलिया के पास मृत अवस्था मिली युवती के पीड़ित व शोकाकुल परिवार एसआई शिवप्रसाद डबराल के घर बीस बीघा ऋषिकेश में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल पहुंची।
इस अवसर पर उन्होंने उक्त प्रकरण में गहरा दुःख प्रकट करते हुऐ कहा कि राज्य महिला आयोग इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से हर संभव मदद के साथ आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने मामले में एसएसपी से फोन पर वार्ता करते हुए प्रकरण की हर पहलू से गहनता से जांच करने के व प्रकरण के किसी भी अपराधी के विरुद्ध सख्ती से कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए है।

 

पॉलीटेक्निक के कनिष्ठ लिपिक की मौत, बिस्तर पर मिला शव

हल्द्वानी, नैनीताल स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह बिस्तर पर उनका शव मिला, जो अकड़ चुका था और पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मूलरूप से पदमपुरी नैनीताल निवासी 44 वर्षीय टीकम सिंह बिष्ट नैनीताल स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। वह जेल रोड हीरानगर में पत्नी प्रेमा बिष्ट, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहते थे। प्रेमा डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं। प्रेमा की मानें तो रविवार रात वह देर में सोए। सोने से पहले टीकम ने कहा था कि उन्हें सुबह ड्यूटी जाना है तो वह समय से उन्हें उठा दे।
इसके बाद दोनों सो गए। सुबह करीब पांच बजे प्रेमा उठीं तो टीकम को भी उठाया, लेकिन वह नहीं उठे। उनका शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था। आनन-फानन में वह मदद के लिए पड़ोसियों के पास पहुंची।
एंबुलेंस की मदद से उन्हें डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।
प्रेमा ने बताया कि रविवार छुट्टी थी तो वह देर तक जागते रहे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही टीकम की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों का अनुमान है कि अस्पताल पहुंचने से 5-6 घंटे पहले ही टीकम की मौत हो चुकी थी। यानी रात सोने के कुछ देर बाद ही। अनुमान है कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments