Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandभारत वर्ष नॉर्थ इंडियास बेस्ट स्कूल जूरी चॉइस अवॉर्ड मे प्रथम स्थान...

भारत वर्ष नॉर्थ इंडियास बेस्ट स्कूल जूरी चॉइस अवॉर्ड मे प्रथम स्थान प्राप्त पेस्टल वीड स्कूल में छात्र-छात्राओं का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गयाl

देहरादून। द पेस्टल वीड के स्कूल में छात्र-छात्राओं के जन्म दिवस बड़े ही उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया गया l द पेस्टल वीड स्कूल जो की प्राकृतिक सौंदर्य एवं स्वच्छ वातावरण से भरपूर है स्कूल अपनी उच्चतम शिक्षा प्रणाली व सुंदरता के कारण समूचे राज्य में प्रसिद्ध है l और यह पूरे भारत वर्ष मे प्रथम स्थान पर आता है

स्कूल मे समय समय पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है तथा सभी छात्र छात्राये बढ़ चढ़ कर प्रत्येक कार्यक्रम मे भाग लेते है l कार्यक्रम का आरंभ क्रिसमस दिवस एवं जन्मदिवस के केक को काटकर मनाया गया । जिन छात्रों के जन्म दिवस का समारोह मनाया गया उनके नाम निम्नवत हैँ l विवान, अलफेज़, श्रेयम, अर्श, उमर, हुसैन, अनंत सिंह, यश, देवांश अयाना आदि, इस अवसर पर मनोरंजक संगीत का कार्यक्रम रखा गया छात्र समूह ने अपने मधुर स्वर मे शुभ कामनाये दी l

कोई भी कार्यक्रम बच्चो द्वारा किये गये क्रिया कलाप के बिना पूर्ण नही होता l अतः छात्रों द्वारा मनोरंजक खेल गतिविधियाँ की गयीं और माहौल को खुशनुमा बनाया गया l कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कोना चुने, पिरामिड बनाना, गुब्बारा फोड़ना आदि खेल शामिल थे l कोना चुनना मे विवान प्रथम, पिरामिड बनाना मे अलफेज़ प्रथम और गुब्बारा फोड़ना मे देवांश प्रथम स्थान पर आए l

कार्यक्रम मे नन्हें छात्रों ने बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया l क्रिसमस हो एवं सांता क्लोस न हो ऐसा नही हो सकता इसलिए स्कूल का छात्र आरव सांता बनकर आया और सभी को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभ कामनाओं के साथ विभिन्न प्रकार के उपहार तथा मिठाईयां बांटी l अंततः छात्र.. छात्राओं द्वारा क्रिसमस समूह गान प्रस्तुत किया गया l
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया l

द पेस्टल वीड स्कूल के अध्यक्ष डॉ प्रेम कश्यप ने सभी छात्र छात्राओं को उनके जन्मदिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा क्रिसमस व नव वर्ष की शुभ कामनाये देते हुए शीत कालीन अवकाश की घोषणा की तथा अवकाश के बाद समय पर स्कूल पहुँचने के लिए कहा l इसी के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments