Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandपात्रों को तत्परता से मिले योजनाओं का लाभ-उप जिलाधिकारी

पात्रों को तत्परता से मिले योजनाओं का लाभ-उप जिलाधिकारी

रुद्रप्रयाग- सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर बहुउद्देश्यीय शिविर का विभिन्न क्षैत्रों में आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज राजकीय बालिका इंटर कालेज मे उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को पात्रों को तत्परता से विभागीय योजनाओं का लाभ देने की बात कही। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं उन आवेदन पत्रों में तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पंचायती राज, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, जन सेवा केंद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 20 तथा परित्याग पेंशन के 02 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 40 परिवार रजिस्टर की नकल एवं 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 32 बीपीएल प्रमाण-पत्र, राजस्व विभाग द्वारा 03 आय प्रमाण-पत्र जारी किए गए तथा जन सेवा केंद्र द्वारा 01 परिवार रजिस्टर की नकल का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं पात्र लाभार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments