Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowआर पार की लड़ाई के मूड में है आंदोलनरत कर्मचारी

आर पार की लड़ाई के मूड में है आंदोलनरत कर्मचारी

हरिद्वार 2 अगस्त (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के पूर्वघोषित आंदोलन कार्यक्रम के पांचवे चरण के चौथे दिन भी कर्मचारियों ने बिना अन्न ग्रहण किये अपना आंदोलन जारी रखा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी चार दिन से बिना अन्न ग्रहण करे अपनी ड्यूटी पर है किंतु महानिदेशालय और शासन के कान में जूं नही रेंग रही है कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले कोरोना वारियर के साथ जब ऐसा किया जा सकता है तो फिर अन्य कर्मचारियों का क्या हाल होगा समझौता हर बार होता है किंतु उस पर अमल नहीं किया जाता है इसलिये आंदोलन जारी रहेगा

अगर इस दौरान किसी कर्मचारी की जान चली गई तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष का होगा अगर14 अगस्त तक पदोन्नति और टेक्निकल किये जाने की फाइल शासन नही पहुचती तो कर्मचारी क्रमिक अनशनए सद्बुद्धि यज्ञए जनजागरण करेंगे।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत संयुक्त मंत्री रविन्द्र सिंह उपाध्यक्ष दीपक धवन संगठन सचिव सुरेंद्र कश्यपए विपिन नेगी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री जीए माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से मिलने का समय लिया जा रहा है क्योंकि व्यस्तता के कारण समय नही मिल पा रहा है जल्द ही अपने ऊपर हो रहे अन्याय के लिए अवगत कराया जाएगा जिससे कि कर्मचारियों को न्याय मिल सके।

अन्न ग्रहण न करने वालों में मूलचंद चौधरी शिवनारायण सिंह छात्रपालसिहजयनारायण सिंह दीपक धवन अवनीश कमल कामेंद्र आशुतोष गैरोला अनिता पूनम सुदेश ममता बाला विमलेश कमलेश नवीन संजय  दिनेश गुसाईं  सर्वेश्वर जुयाल विभिन्न कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments