Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandनोक-झोंक- अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम भारी विरोध के चलते बैंरग...

नोक-झोंक- अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम भारी विरोध के चलते बैंरग लौटी

रुद्रप्रयाग- पर्यटक स्थल तुंगनाथ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पंहुची प्रशासन की टीम को स्थानीय महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पडा। भारी संख्या में लोग तुंगनाथ पहुंचे। सैकडो की पहुचीं महिलाओं व प्रशासन के बीच खूब नोंक झोक हुई मौके की नजाकत को देखते हुये प्रशासन को बैरंग लौटना पडा।
आज तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील, पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पडा। आंदोलनकारियों के तेवर देखते हुये प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्थानीय व्यापारियों, महिलाओं व ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। तुंगनाथ झेत्र में अपना रोजगार संचालित कर रहे स्थानीय लोग अतिक्रमण के नाम पर उनका रोजगार उजाडे जाने में खासा आक्रोशित है। व्यापारियों, एंव महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर अतिक्रमण हटाने का कड़ा विरोध कर प्रदेश सरकार व झेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने तुंगनाथ पहुँच कर प्रभावित व्यापारियों को अपना समर्थन दिया। दोपहर बाद उपजिलाधिकारी द्वारा तीन दिन का समय देने के बाद ही मामला शान्त हो पाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments