Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttarakhandदोस्तों के साथ नहाने गया युवक, गंगा नदी के घाट पर डूबा

दोस्तों के साथ नहाने गया युवक, गंगा नदी के घाट पर डूबा

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ है, लोग गंगा में नहाने के लिए आ रहे हैं। नहाने के दौरान जरा सी लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है। बीती शाम अपने चार दोस्तों के साथ प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने आए दिन 18 वर्षीय युवक गंगा घाट में डूब गया। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने युवक को काफी देर तक तलाशा मगर शाम होने की वजह से उनको सफलता नहीं मिल सकी। अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है। वहीं हादसे के बाद युवक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके पिता ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ काम पर गए हुए थे और इस दौरान उनका बेटा प्रेम नगर घाट पर आया था जहां वह नदी की तेज धारा में बह गया। आकाश को गंगा नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया इस बीच आसपास के युवकों ने उसका पीछा कर गंगा नदी में उसको तलाशने की कोशिश भी की लेकिन पानी तेज होने की वजह से उसका पता नहीं लग सका। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस, जल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे लेकिन शाम होने की वजह से आकाश का अता-पता नहीं लग पाया। वहीं सूचना मिलने पर उसके माता-पिता भी प्रेम नगर घाट पर पहुंचे। बेटे की डूबने की खबर के बाद से उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments