जम्मू, स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। भाजपा नेता अनंतनाग जिले के लाल चौक इलाके में रहते थे। एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के लाल चौक इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा नेता सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहर बानो को गोली मार दी। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई।
जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था। वह कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे। बीते साल उन्होंने जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
किश्तवाड़ से हिजबुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार
उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन ने बताया कि दछन के सोंदर गांव से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानीय रूप से हिजबुल आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे। उनके खुलासे पर, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान सोनदर के यासिर हुसैन और दछन के तनद्दर निवासी उस्मान कादिद के रूप में की गयी है।
Recent Comments