Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowटिहरी : एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पदभार ग्रहण किया

टिहरी : एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पदभार ग्रहण किया

टिहरी, जनपद टिहरी की नवनियुक्त एसएसपी तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार देर शाम को पदभार ग्रहण किया। उसके बाद चंबा पुलिस लाइन में सलामी लेने के बाद एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।
वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी और जवान निष्पक्षता और इमानदारी के साथ जनता की समस्याओं को हल करे और जनता के बीच सीधा संवाद रखें।

एसएसपी ने कार्यालय और थानों में पत्रावलियों का सही रखरखाव और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को सशक्त बनाने के लिए कार्मिकों को अलग-अलग कोर्स कराए जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक थाने में सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रखने के निर्देश दिए। एसएसपी तृप्ति भट्ट इससे पहले एसपी चमोली और कमांडेंट एसडीआरएफ के पद पर रही हैं। इस मौके पर एएसपी डा. उत्तम सिंह नेगी, सीओ जूही मनराल, एलआईयू निरीक्षक रमेश सजवाण आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments