Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowशिक्षकों ने गुर्जर बस्ती में लगाई मस्ती की पाठशाला, शिक्षक डा. अतुल...

शिक्षकों ने गुर्जर बस्ती में लगाई मस्ती की पाठशाला, शिक्षक डा. अतुल बमराडा और आशा बिष्ट का सकारात्मक कार्य

ऋषिकेश, कोरोना महामारी की वजह से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षकों की ओर से घर घर जाकर वर्क शीट दी जा रही हैं। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर में अध्ययनरत गुर्जर बच्चों के पास संचार के साधनों के अभाव में यह बच्चे इस सुविधा से वंचित हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने इनकी बस्ती में जाकर मस्ती की पाठशाला लगाई।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर शिक्षकों डा. अतुल बमराडा और आशा बिष्ट ने बस्ती में जाकर सोमवार को मश्ती की पाठशाला लगाई गई। इस अवसर पर बच्चों से पूर्व में वितरित वर्क शीट का मूल्यांकन किया गया और साथ ही एक सप्ताह के लिए एसाइनमेंट भी दिया गया। शिक्षक डा. अतुल बमराडा ने बताया कि वर्तमान में उनके पास अध्ययनरत बच्चों के लर्निंग लेवल में मामूली कमी आई है। जिसको बढ़ाने के लिए वर्क शीट एवं आनलाइन पाठ्यचर्या का उपयोग किया जा रहा है।

गुर्जर बच्चों में भी आम बच्चों की तरह ही प्रतिभाएं हैं एवं उनको मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विद्यालय की ओर से निश्चित अंतराल में बस्ती में ऐसी पाठशाला लगाई जाती है। भौतिक रूप से स्कूल खुलने तक यह क्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर बच्चों को सैनिटाइजर एवम मास्क भी वितरित किए गए व साथ ही बच्चों को कोरोना से बचाव एवं साफ सफाई से रहने की जानकारी भी दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments