एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब शाखा में चार दिवसीय प्रक्रिया 31 मई 2024 तक होगी आयोजित
रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा एसजीआरआर एजुकेशन मिशन
लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों की 100 से अधिक शाखाओं के लिए होगा चयन
देहरादून, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के 100 से अधिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए अभ्यर्थी लिखित व साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। चार दिवसीय चयन प्रक्रिया 28 मई से आरम्भ हुई है व 31 मई तक चलेगी। यह जानकारी शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया के संयोजक सदस्यों ने दी।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा में मिशन की शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। काबिलेगौर है कि एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की श्रृंखला में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब शाखा सबसे पहला स्थापित स्कूल है। भर्ती चयन प्रक्रिया में 1,200 से अधिक आवेदक प्रतिदिन लिखित व साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले रहे हैैं, चार दिनों तक चलने वाली प्रक्रिया में करीब 5,000 पांच हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। मंगलवार को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब शाखा में सुबह 7ः00 बजे से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, चयन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत 80 नम्बरों की लिखित परीक्षा व 20 अंकों का साक्षात्कार है। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों का विश्लेषण, प्रस्तुतीकरण व विषय ज्ञान का मूल्यांकन किया जा रहा है। परीक्षा के उत्कष्ट अभ्यर्थियों को वरीयता सूची के आधार पर साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जा रहा है व चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
चयन प्रक्रिया की एक खास बात यह भी है कि आवेदकों की सुविधा को देखते हुए एसजीआरआर एजुकेशन मिशन प्रबंधन ने लिखित परीक्षा के दिन ही मूल्यांकन, साक्षात्कार व परिणाम घोषित करने की व्यवस्था रखी हुई है। इस व्यवस्था के लिए आवेदकों ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया है।
चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित उत्तर भारत से अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। चयन प्रक्रिया में मूल्यांकन व परिणम घोषित करने हेतु उत्तराखण्ड के ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञों व शिक्षाविदों का सहयोग लिया जा रहा है। परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई अभ्यर्थी चयन परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो वह पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रार्थना पत्र दे सकता है, परीक्षा मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति के सदस्यों की कमेटी ऐसे मामलों का ऑन कैमरा पुनर्मुल्यांकन करेगी।
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के संस्थान उत्तराखण्ड के युवाओं के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं के लिए रोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अवैध, सबूत पेश करने लिए समय देने की मांग को लेकर नगरनिगम पर हुआ प्रदर्शन
देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अवैध ठहराते हुऐ तथा प्रभावितों को समय देने की मांग को लेकर आज विभिन्न जनसंगठनों राजनैतिक दलों ने नगर निगम पर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया तथा नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर ध्वस्तीकरण कि कार्यवाही गैरकानूनी तथा प्रभावितों को सबूत के समय के लिऐ और अधिक समय देने कि मांग कि है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि सबूत के तौर पर बिजली /पानी बिलों के अलावा आधार/वोटर कार्ड/राशन कार्ड अन्य सभी आवश्यक कागजातों को सबूतों के रूप माना जाना चाहिए ।प्रदर्शन के दौरान हि एक प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार से भेंट की तथा उन्हें ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा उनसे हस्तक्षेप मांग की ।
नगर आयुक्त ने प्रदर्शनकारियों के मध्य आकर आश्वासन दिया कि वे प्रभावितों के मामले में गम्भीरता से विचार करेंगे तथा सभी प्रभावितों पक्ष रखने का पूरा का पूरा मौका देंगे उन्होंने कहा है कि यदि इस जद में कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति का कब्जा पाया गया तो उसके खिलाफ भी नगरनिगम कार्यवाही करेगा ।
प्रदर्शनकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे 30 मई को सचिवालय पर होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेंगे ।
इन्होंने दिया समर्थन :
प्रदर्शन को सपा, महिला मंच, जनवादी महिला समिति, सीपीआई ,एआईएलयू , आयूपी ,उत्तराखंड आन्दोलनकारी परिषद, उत्तराखण्ड़ पीपुल्स फ्रन्ट, नेताजी संघर्ष समिति, किसान सभा तथा सर्वोदय मण्डल आदि ने समर्थन दिया ।
प्रदर्शन में चेतना आन्दोलन के शंकर गोपाल ,सीपीआई एम के राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, बसपा के दिग्विजय सिंह, आयूपि के नवनीत गुसांई , सीआईटीयू के लेखराज ,रामसिंह भण्डारी ,एटक के अशोक शर्मा, एस एस रजवार, एसएफआई से हिमान्शु चौहान, कर्मचारी महासंघ के एस एस नेगी ,विनोद बडोनी, सुनीता देवी, रमन के अलावा हरिश कुमार, अर्जुन रावत, विनोद कुमार,राजेन्द्र शर्मा, दयाकृष्ण पाठक अर्जुन सिंह रावत आदि शामिल रहे |
इस अवसर पर मुख्यमंत्री, शहरी विकास मन्त्री , मुख्य सचिव तथा जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भी प्रेषित किया ।
प्रदर्शन कि प्रमुख मांगे :
(1)अतिक्रमण अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाऐ कि किसी भी साक्ष्य या दस्तावेज को वे लें और अगर कोई भी साक्ष्य है जिससे पता चलता है कि लोग 2016 से पहले बसे हैं तो प्रभावित परिवार का नाम अतिक्रमण की सूची सूची से हटाये जाये ।
(2) किसी को भी बेदखल करने से पहले कानूनी – प्रक्रिया को पूरा करें।साक्ष्य पेश करने के लिऐ कम से कम 30 दिन का समय दिया जाऐ ,हर व्यक्ति को सुना जाऐ ।
(3)बेदखल करने से पहले कानून और उच्चतम न्यायालय के फैसलों के अनुसार नियमितीकरण और पुनर्वास के लिऐ कदम उठाये जायें ।
(4)कार्यवाही पूरी तरह से निष्पक्ष हो और बेदखली की कार्यवाही बड़े इमारतों एवं प्रतिष्ठानों से शुरू करें ।
प्रदर्शन को सपा ,महिला मंच ,जनवादी महिला समिति ,सिपिआई ,एआईएलयू ,आयूपी ,उत्तराखंड आन्दोलन कारि परिषद ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फ्रन्ट, नेताजी संघर्ष समिति,किसान सभा तथा सर्वोदय मण्डल आदि समर्थन दिया ।
प्रदर्शन में चेतना आन्दोलन के शंकर गोपाल ,सिपिआई एम के राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,बसपा के दिग्विजय सिंह ,आयूपि के नवनीत गुसांई , सीआईटीयू के लेखराज ,रामसिंह भण्डारी ,एटक के अशोक शर्मा ,एस एस रजवार ,एस एफ आई से हिमान्शु चौहान ,कर्मचारी महासंघ के एस एस नेगी ,विनोद बडोनि ,सुनीता देवी ,रमन के अलावा हरिश कुमार ,अर्जुन रावत ,विनोद कुमार ,राजेन्द्र शर्मा ,दयाकृष्ण पाठक अर्जुन रावत मौजूद रहे |
प्रेमनगर में खुला मान्या नाम से ब्लड बैंक, विधायक सविता कपूर ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी
देहरादून, त्यागी मार्केट, प्रेमनगर में मान्या ब्लड बैंक नाम से शुभारंभित करते हुए विधायक सविता कपूर ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी, तथा मान्या ब्लड बैंक के कार्यों तथा इसकी उपयोगिता के विषय में गहन रुचि ली।
द्वीप प्रज्वलन और मंगल मंत्रो के साथ हुए मान्या ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर पधारे 130 बार रक्तदान कर चुके योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह ब्लड बैंक की सेवाएं से अल्प रक्त रोगियों के जीवन रक्षार्थ बड़ा उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे योगेश अग्रवाल द्वारा मान्या ब्लड बैंक में पहला रक्तदान और अपने जीवन काल का 131 वी बार का रक्तदान कर रक्तदान कार्य का शुभारंभ किया।
मान्या ब्लड बैंक के शुभारंभ अवसर पर विधायक सविता कपूर, योगेश अग्रवाल,मान्या ब्लड बैंक के कमल साहू, डॉ० पीयूष अग्रवाल, सुभारती अस्पताल के डॉ०अनिल रोहेला आदि अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।
Recent Comments