सागर के सरकारी स्कूल में शिक्षिक और शिक्षिका में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जूते-चप्पल भी बरसाए। अब शिक्षकों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोनों ने दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद शिक्षक हरगोविंद जाटव ने शिक्षिका को गाली गलौज करने से मना किया तो शिक्षिका आपा खो बैठीं और शिक्षक के गाल पर एक थप्पड़ मार दिया और कॉलर पकड़ ली. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. शिक्षक ने भी शिक्षिका का गला दबाने की कोशिश की और दोनों पक्षों ने गंदी-गंदी गालियां देना शुरु कर दिया. इसके बाद शिक्षिका ने अपनी एक सैंडल उतारकर शिक्षक को दे मारा. वहीं दूसरी ओर से शिक्षक ने भी अपनी चप्पल शिक्षिका ओर फेंक दिया. दोनों पक्षों ने पुलिस थाना महाराजपुर पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं.
अभिभावकों ने बंद किया गेट
मंगलवार को विद्यालय परिसर में इस घटना को लेकर खासा बवाल मचा रहा. सुबह अभिभावकों ने विद्यालय के गेट को बंद कर दिया और लेट आने वाले शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया. सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बयान दर्ज किए. दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार पाठक ऐसी घटना की जांच करने के लिए हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और उन्होंने आरोपी शिक्षक-शिक्षिका के बयान लिए. उन्होंने गांव के सरपंच, उपसरपंच, अभिभावक, छात्र-छात्राओं और विद्यालय के अन्य शिक्षकों से पूछताछ कर 29 अगस्त को हुई घटना की सत्यता की जांच पड़ताल की.
क्या कहा शिक्षिका ने
शिक्षिका विनीता धुर्व का कहना है कि, मैं विद्यालय में बरामदे में जा रही थी वहां शिक्षिक बैठे थे तो मैंने उनसे कहा कि आप स्कूल क्यों नहीं रहते हैं. इस दौरान अंदर से शिक्षक हरगोविंद जाटव गाली देने लगे और मेरे बाल पकड़े. मैंने महाराजपुर पुलिस में रिपोर्ट दी लेकिन उन्होंने मेरी रिपोर्ट नहीं ली. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक मुझे बदनाम करता है. शिक्षक ने जब मेरे दोनों हाथ पकड़ लिए तब मैंने चप्पल मारी है.
क्या कहा शिक्षक ने
शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव के अनुसार मैं कक्षा बारहवीं में सेकंड पीरियड पढ़ा रहा था सभी शिक्षिका विनीता धुर्वे जोर जोर से चिल्लाने लगीं और कहने लगीं कि मेरे पीरियड में तुम कैसे आए. उन्होंने मेरी कॉलर पकड़ ली और गाली गलौज करने लगीं. उन्होंने चप्पल फेंककर मुझे मारा. बच्चों ने मेरी मेरी कॉलर शिक्षिका से छुड़ाई जिसके बाद मैंने महाराजपुर पुलिस थाने में सूचना दी.
शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा
जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, अखिलेश कुमार पाठक रसेना हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका का जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी जांच करने के लिए वह विद्यालय आए हैं. यहां शिक्षकों ने गरिमा के खिलाफ काम किया है जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षकों और छात्र-छात्रों के कथन लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बुधवार से विधिवत स्कूल चलेगा.
किया गया ट्रांसफर
सोशल मीडिया पर जारी वायरल वीडियो पर डीईओ ने जांच की. जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.के. जैन एवं शिक्षा विभाग की टीम ने शासकीय हाई स्कूल रसेना में घटना की जानकारी प्राप्त की. जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच, समिति के अध्यक्ष और स्कूल के विद्यार्थियों के कथन लिए गए, जिसके बाद तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहजपुर ब्लॉक केसली और शिक्षिका विनीता धुर्वे को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया.
Viral Video: सागर के ग्राम रसेना में स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के मध्य मारपीट हो गई। pic.twitter.com/Zjz5Vhe0ez
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 30, 2022
Recent Comments