Thursday, January 9, 2025
HomeSportsदेहरादून फुटबॉल संघ द्वारा दिल्ली एवं देहरादून के बीच आयोजित मैत्री सीरीज...

देहरादून फुटबॉल संघ द्वारा दिल्ली एवं देहरादून के बीच आयोजित मैत्री सीरीज ड्रा

देहरादून ,देहरादून फुटबॉल संघ के तत्वावधान में देहरादून संडे क्लब द्वारा देहरादून एवं दिल्ली के वेटरन खिलाड़ियों के बीच आयोजित दो दिवसीय मैत्री मैच सीरीज का आज अंतिम मुकाबला हुआ जिसमें देहरादून ने विजय प्राप्त कर सीरीज को 1-1से ड्रा पर समाप्त किया।
पवेलियन मैदान में खेले गये आज दूसरे दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में महेश बिष्ट एवं रूपेश देव के गोल के सहारे दो गोल की बढ़त लेकर मेजबानों की चिंता बढ़ा दी परन्तु खेल के 15 वे मिंट में दिल्ली रक्षा पंक्ति की लापरवाही का फायदा उठाकर देहरादून के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मैठाणी ने गोल कर अंतर 2-1 कर दिया!
मध्यांतर के बाद खेले गये। मैच में देहरादून के वेटरन खिलाड़ियों ने दिल्ली की टीम पर दबदबा बनाया और 38 वे मिनट में सुशील रावत ने गोल कीपर को चकमा देकर स्कोर 2-2 कर दिया , खेल के अंतिम क्षणों में देहरादून के भानू ने गोल कर दो मैचों की सीरीज को बराबरी पर ला दिया , इससे पूर्व शनिवार को खेले गये पहले मैत्री मैच में दिल्ली सनडे क्लब, दिल्ली 1- 0 से जीता था!
मुख्य अथिति अखिल भारतीय मास्टर्स गेम्स फैडरेशन के अध्यक्ष श्री सुनील डंग ने दोंनो ही टीमों को पुरस्कार वितरित करते हुए इस प्रकार मैत्री मैच सीरीज़ के आयोजन के लिये आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजक सचिव उस्मान खान, स्पोर्ट्स कालेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं, राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र खरोला, पी सी खंतवाल, मोहसिन खान, कुमार थापा, नवनीत सेठी, संजीव डोभाल, बी एस रावत , वीरेंद्र बोरा, देवेंद्र गुसाईं, गोपाल भारद्वाज, कैलाश जोशी, बिंदर सिंह, दया मोहन लखेडा, लक्षमण सिंह ठाकुर, बी सी राना, संजय चंदोला, महेन्द्र रावत, अरुण थापा, अजीत नेगी आदि लोग उपस्थित थे।May be an image of 7 people, people standing and outdoors

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments