मसूरी। मोती लाल नेहरू मार्ग पर प्रातः गाड़ी को आगे पीछे करने के चलते पर्यटकों ने एक टैक्सी चालक पर चाकू से कई वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसके बाद घटना स्थल पर भीड़ ने कृपाण मारने वाले की जमकर धुनाई कर दी जबकि उसके अन्य साथी मौके से भाग गये।
लाइब्रेरी से हाथी पांव जाने वाले मार्ग पर मसूरी माडर्न स्कूल के बैंड पर एक टैक्सी जा रही थी कि मोड़ पर बाहर से आये पर्यटकों की दो बाइक व एक कार बीच रास्ते मंे खड़ी थी। जिस पर चालक सुनील कठैत ने वाहन हटाने को कहा जिस पर उनके साथ पर्यटकों ने विवाद शुरू कर दिया। टैक्सी चालक अपना वाहन लेकर आगे बढ़ गया लेकिन तभी पर्यटकों ने उसका पीछा किया व वेवरली गेट के समीप उसकी कार रोक दी जैसे ही चालक कार से बाहर निकला तो उस पर चाकू से वार कर दिए। वहीं उसके अन्य साथियों ने भी उसके साथ मारपीट की। वह लहु लुहान हो गया। मारपीट होता देख स्थानीय लोग भी वहां पर एकत्र हो गये व उन्होंने पर्यटकों की धुनाई शुरू कर दी। लेकिन बाकी करीब छह सात लोग भाग गये लेकिन एक पर्यटक जनता के बीच फंस गया जिसकी बुरी तरह से धुनाई की गई। जबकि दूसरा पर्यटक भी वहीं पर खड़ा रहा। घटना की सूचना मिलने पर पलिस मौके पर पहुंची व वहां से घायल कार चालक को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। उसके सिर, हाथ पेट व कमर में चाकू के कई गहरे घाव हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी मंदीप सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी गोविद पुरी कालकाजी नई दिल्ली व प्रथम बत्रा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गोविंद पुरी कालकाजी नई दिल्ली को पकड़ कर थाने लाये जहां से मंदीप सिंह के अधिक चोट लगी होने से उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गये। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि वेवरली स्कूल के पास वाहनों के आपस में टकराने से विवाद हुआ है जिसमें पर्यटकों ने टैक्सी कार चालक पर चाकू से हमला कर दिया जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। उसके बाद उनसे तहरीर ले ली गई है। बताया गया कि हमला करने वाले सात से आठ लोग थे उनकी पहचान की जा रही है तथा उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह रावत, महासचिव सुंदर सिंह पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल सहित बड़ी संख्या में टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।
पुलिस ने हुडदंग मचाने वाले छह पर्यटकों को हवालात में बंद किया।
मसूरी। पुलिस ने गांधी चौक पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले ेचार पर्यटकों को पकड़ कर थाने लाये व हवालात में बंद कर दिया वहीं उनका वाहन सीज कर दिया है। उपनिरीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि रात को जब वह सरकारी वाहन से पुलिस कर्मी प्रदीप गिरी, हरीश नेगी के साथ गश्त कर रहे थे तो कुछ पर्यटक शराब के नशे में गांधी जी की प्रतिमा के पास हुड़दंग कर रहे थे व एक शराब पीकर वाहन चला रहा था। पुलिस ने चारों को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया जिसमें स्वास्तिक शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी यमुना नगर हरियाणा, अभिषेक सैनी पुत्र जयपाल सैनी 19 वर्ष, निवासी यमुना नगर, सुरेश पुत्र मुकेश उम्र्र 18 वर्ष निवासी, सुनील पुत्र साधूराम निवासी शाहपुर जिंद हरियाणा है। पुलिस ने उनका चालान काट कर मेडिकल करवाया व उन्हें हवालात में बंद कर दिया। वहीं उनका वाहन एचआर 51एएस 4426 को सीज कर दिया है।
Recent Comments