Tuesday, December 24, 2024
HomeNationalटाटा का धमाका, एक साथ 4 CNG कार लॉन्च, कीमत 6.55 लाख...

टाटा का धमाका, एक साथ 4 CNG कार लॉन्च, कीमत 6.55 लाख से शुरू

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग सीएनजी कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मार्केट में लगातार सीएनजी कारों के ऑप्शन बढ़ रहे हैं और टाटा मोटर्स इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है. टाटा मोटर्स ने बीते 1 महीने में ही एक-एक करके चार सीएनजी गाड़ियां लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सबसे पहले Tata Altroz का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया और उसके बाद Tata Punch का सीएनजी वर्जन लाया गया है. इसके अलावा Tata Tiago और Tata Tigor के सीएनजी वर्जन को अपडेट किया गया है. खास बात है कि इन सभी सीएनजी कारों में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अल्ट्रोज़ के साथ इस नई तकनीक को पेश किया. इसके तहत एक बड़े सीएनजी टैंक के स्थान पर दो छोटे सीएनजी सिलेंडर फिट किए जाते हैं. इसमें 60 लीटर के टैंक को 30-30 लीटर में बांट दिया जाता है. इसके चलते आपको बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा बूट स्पेस मिलता है.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में डुअल-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ माइक्रो एसयूवी टाटा पंच सीएनजी, को लॉन्च किया है. सीएनजी सिलेंडर वाली Punch चार वेरिएंट्स- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिडम, और एक्म्पलिश्ड में उपलब्ध है. इनकी कीमतें 7.10 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये तक है. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे CNG पर 73.4bhp पावर और 103Nm टॉर्क प्राप्त होता है.

टाटा ने कुछ समय पहले ही अल्ट्रोज़ सीएनजी को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है. यह देश की पहली CNG सीएनजी हैचबैक है, जिसमें सनरूफ की भी सुविधा शामिल है. इसके 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. सीएनजी मॉडल में 210 लीटर की बूट स्पेस है, जो कि स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ के 345 लीटर की बूट स्पेस से 135 लीटर कम है. इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी को डुअल-सिलेंडर सीएनजी तकनीक से लैस किया है. यह फीचर बूट स्पेस में मदद करत है, जो बेहतर ऑर्गनाइजेशन प्रदान करता है. अपडेटेड टाटा टियागो iCNG की कीमत 6.55 लाख रुपये है, जबकि उसकी टॉप वेरिएंट 8.10 लाख रुपये तक है. इसी तरह, टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत अब 7.10 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments