Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandजादू टोने से परेशान तांत्रिक की समधी दामाद और सगे पुत्र ने...

जादू टोने से परेशान तांत्रिक की समधी दामाद और सगे पुत्र ने मिलकर की हत्या

हरिद्वार(लक्सर), जादू टोने से परेशान होकर देहरादून के तांत्रिक की उसके सगे पुत्र, समधी और दामाद ने हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न हो, इसलिए तांत्रिक के चेहरे को तेजाब से पूरी तरह से झुलसा दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे समेत 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर के अनुसार, कोतवाली लक्सर के गांव हुसैनपुर के गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव अर्द्धनग्न अवस्था में विगत 1 नवंबर को बरामद हुआ था। शव का चेहरा बुरी तरह से झुलसा होने के कारण शिनाख्त काफी मशक्कत के बाद नन्दकिशोर (65) पुत्र मुन्नालाल निवासी नई बस्ती चंदर रोड, डालनवाला, देहरादून उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने गहन जांच के बाद मंगलवार को नन्दकिशोर की हत्या के आरोप में उसके पुत्र रविन्द्र उर्फ बिट्टू के अलावा समधी विजयपाल, दामाद राहुल और उसके भाई विकास पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां, लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि नन्दकिशोर जादू टोना करता था। नन्दकिशोर की बेटी पूजा की शादी राहुल से हुई थी। नन्दकिशोर के जादू टोना करने और शराब पीने से आजिज आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर पूजा की ससुराल में रहने लगी थी लेकिन नन्दकिशोर बेटी की ससुराल भी पहुंच गया था और वहां भी जादू टोना करने लगा था। इससे परेशान होकर परिजनों ने ही मिलकर नन्दकिशोर की गला घोटकर हत्या कर दी थी और चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया था

 

आर्थिक तंगी के कारण युवक ने होटल में की आत्महत्या

देहरादून, जनपद के सहस्रधारा रोड स्थित विश्वनाथ एनक्लेव में फोर सीजन होटल में एक व्यक्ति के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। रायपुर पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी के चलते युवक के आत्महत्या किए जाने का मामला दिख रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना मिली कि फोर सीजन होटल सहस्त्रधारा रोड पर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल फोर सीजन होटल विश्वनाथ एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड देहरादून पहुंची तो एक व्यक्ति फोर सीजन होटल की छत की रेलिंग पर रस्से के फंदे से फांसी लगाकर बाहर दीवार की तरफ लटका हुआ था।
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान रवि रावत पुत्र मनीराम सिंह रावत उम्र 24 वर्ष निवासी नवादा नियर पंजाब नेशनल बैंक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई। मृतक रवि रावत उपरोक्त द्वारा अन्य पार्टनर अनुराग रावत व राहुल के साथ मिलकर होटल मालिक आरिफ खान से उक्त होटल अगस्त 2023 में लीज पर लिया था। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मृतक द्वारा आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments