Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दोबारा समूह-ग भर्तियों की मांगी जिम्मेदारी,...

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दोबारा समूह-ग भर्तियों की मांगी जिम्मेदारी, अब 11 जून को कराई जाएगी वन दरोगा भर्ती परीक्षा

देहरादून, पेपर लीक के सदमे से बाहर निकलकर पांच दिन के भीतर सचिवालय रक्षक पुर्नपरीक्षा का परिणाम जारी करने वाले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने दोबारा समूह-ग भर्तियों की जिम्मेदारी मांगी है। इसके लिए आयोग के अध्यक्ष ने शासन को पत्र भेज दिया है। जुलाई से आयोग को दोबारा जिम्मेदारी मिल सकती है। दरअसल, पिछले साल यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हो गए थे। पेपर लीक प्रकरण की वजह से आयोग की कार्यप्रणाली लगभग ठप हो गई थी। सरकार ने भर्तियों की रफ्तार बनाने के लिए सितंबर में समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी यूकेएसएसएससी से लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।

इसके लिए शासन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन)(संशोधन) विनियम 2022 जारी किया था। राज्य लोक सेवा आयोग ने इसके तहत पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक, कनिष्ठ सहायक की भर्तियां निकाल भी दीं हैं। इस बीच आयोग में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया और सचिव एसएस रावत के आने के बाद बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए। आयोग में परीक्षा नियंत्रक भी नए तैनात किए गए। पूरी टीम बदली गई। कई अटकी हुई भर्तियों के रिजल्ट जारी करने और अभिलेख सत्यापन के बाद आयोग ने तीन रद्द हुई परीक्षाओं के दोबारा आयोजन का कैलेंडर जारी किया।

इस कैलेंडर के हिसाब से 21 मई को सचिवालय रक्षक परीक्षा कराई और 26 मई को इसका परिणाम भी जारी कर दिया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि अब उन्होंने परीक्षाओं का फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत शासन से दोबारा समूह-ग की नई भर्तियों की जिम्मेदारी लेने के लिए पत्र भेज दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई से आयोग नए सिरे से समूह-ग परीक्षाओं की शुरुआत करेगा। चूंकि पुरानी 23 प्रस्तावित भर्तियां तो कैलेंडर के हिसाब से राज्य लोक सेवा आयोग निकाल रहा है, लेकिन जिन विभागों में समूह-ग के नए पद रिक्त हो रहे हैं, उनकी भर्ती सरकार यूकेएसएसएससी को दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अंदरखाने इस पर सहमति दे दी गई है।

सरकार तीनों रद्द हुई परीक्षाओं के दोबारा शांतिपूर्ण आयोजन को ट्रायल के तौर पर देख रही है। समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी मिलने से पहले राज्य लोक सेवा आयोग नायब तहसीलदार, रेंजर, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव, आबकारी निरीक्षक, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षक और जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की सात समूह-ग की भर्तियां कराता था। जानकारी के मुताबिक, इन भर्तियों को आगे भी आयोग ही कराता रहेगा। पूर्व में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। आयोग ने इसे रद्द कराने के बाद 11 जून को दोबारा कराने की तैयारी पूरी कर ली है।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि इस बार वन दरोगा भर्ती की परीक्षा ऑफलाइन ही कराई जाएगी। जून के प्रथम सप्ताह में इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से डिबार छात्रों को छोड़कर बाकी इस परीक्षा को दे सकेंगे।

 

जल संस्थान द्वारा न्यूनतम चार्ज आसान किश्तों में बिल के साथ जोड़कर लिया जाए : मुख्य सचिव

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जनपद देहरादून नगर निगम क्षेत्र लाडपुर स्थित रिंग रोड में ₹ 500.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना, अमृत – 02 योजनान्तर्गत जनपद चम्पावत में ₹ 946.63 लाख लागत की बनबसा नगर जलापूर्ति योजना, जनपद पौड़ी में ₹2556.38 लाख लागत की सतपुली पेयजल योजना और जनपद चमोली में ₹3245.00 लाख लागत की गौचर पेयजल योजना के पुनर्निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई।

मुख्य सचिव ने पेयजल योजनाओं के लिए पूरे शहरों के मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में नई योजना और पुरानी योजना जो जोड़ने में समस्याएं नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं में स्रोतों को स्थिर बनाए रखने के लिए तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने जनपद देहरादून में लाडपुर क्षेत्र की जलापूर्ति योजना में भविष्य ने शुरू होने वाली सोंग बांध गुरुत्व आधारित योजना के अंतर्गत कनेक्शन आदि का प्राविधान सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आमजन को दिए जाने वाले कनेक्शन के लिए जल संस्थान द्वारा न्यूनतम चार्ज आसान किश्तों में बिल के साथ जोड़कर लिया जाए। उन्होंने सभी योजनाओं के अंतर्गत मीटर अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे पानी का दुरुपयोग कम होगा।

इस अवसर पर सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं अपर सचिव श्री उदयराज सिंह सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

विकास और विश्वास से भरा मोदी सरकार का 9 साल का सफर देश का स्वर्ण काल : संजीव बालियान

“भाजपा का प्रदेश स्तरीय मीडिया संवाद कार्यक्रम”

देहरादून, राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के क्रम में केंद्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को, निराशा से निकालकर विकास और विश्वास भरते हुए देश को विश्व लीडर बनाने का स्वर्णकाल बताया ।

अभियान के तहत राजधानी में प्रदेश स्तरीय मीडिया संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम मे श्री बालियान ने पीपीटी के माध्यम से केंद्र सरकार की नौ वर्ष के उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा के लिए पहले के कामकाजों से तुलनात्मक विवरण आवश्यक हो जाता है । उन्होंने कहा, यदि हम 2014 से पहले के 10 साल के यूपीए के कालखंड को देखे तो समाचार पत्र और चैनल घपले घोटाले, आतंकवादी और देश की एकता को कमजोर करती अराजक व साम्प्रदायिक घटनाओं, रसातल में जाती अर्थव्यवस्था एवं विकास की नकारात्मक रफ्तार से जुड़ी खबरों से भरे रहते थे । देश मे फैले निराशा की धुंध को छंटाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने शानदार और ऐतिहासिक कार्य किये हैं । उनके आधारभूत संरचनाओं से लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को नई पहचान देने के प्रयासों ने देश का प्रत्येक मोर्चे पर अभूतपूर्व विकास किया है। साथ ही दुनिया भर में भारत की कीर्ति शीर्ष स्तर पहुंच पहुंचाई है ।

श्री बालियान ने कहा कि एक जमाने मे चर्चा होती थी कि अमेरिका अपने नागरिक हितोँ की रक्षा विदेशों में भी करता है लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व भारत अपनी सीमा में ही नही विदेशी धरती पर भी अपने नागरिकों की रक्षा में सक्षम है । यूक्रेन, सूडान, यमन, नेपाल, अफगानिस्तान आदि देशों से 21 हज़ार से अधिक छात्रों एवं नागरिकों को बचाकर स्वदेश वापिस लाया है । कोरोना महामारी से बचाव करते हुए देशवासियों को रिकॉर्ड समय मे 220 करोड़ वैक्सीन लगायी गयी, जिसमे 50 देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराना भी शामिल है । आज़ादी से लेकर 2014 तक कुल 10 लाख घर गरीबों के लिए बने थे लेकिन हमारी सरकार ने 9 साल में ही 3.5 करोड़ पीएम आवास दिए हैं, पूर्ववर्ती सरकारों ने शौचालय जरुरी नही समझा हमने इन 9 सालों में देश मे शत प्रतिशत इज्जतघर बनाये हैं। 2014 तक मात्र 2 करोड़ घरों में नल से जल आता था हमने 12 करोड़ घरों में इसकी व्यवस्था दी है । इसी तरह 9.5 करोड़ गैस कनेक्शन देना हो या यूरोप की आबादी से भी अधिक 80 करोड़ लोगों के राशन की चिंता करना हो, वो भी जब दुनिया खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रही हो, आयुष्यमान योजना और 9300 जनऔषधि केंद्रों से गरीब लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करना हो या कृषि खाद के मूल्य 9 वर्षों से नही बढ़ाकर 2 लाख 20 हज़ार करोड़ रुपये की सब्सिडी का भार झेलना हो, चाहे किसान सम्मान निधि हो या उच्च शिक्षा में EVS को 10 फीसदी आरक्षण देना हो।

उन्होंने जानकारी दी कि हमारी सरकार ने 54 हज़ार किलोमीटर हाइवे का निर्माण किया है, 2014 तक कुल 74 एयरपोर्ट के मुकाबले 74 नए एयरपोर्ट बनाए हैं, वाटर वे योजना की शुरुआत की और 111 नए रास्ते तलाशे गए हैं, देश को सबसे तीव्र गति की 22 वंदे मातरम ट्रेन मिली हैं, 2014 तक 5 मेट्रो सेवा की संख्या बढ़कर 15 शहरों में पहुंच गई है, मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो 700 नए मेडिकल कॉलेज और 70000 नए सीटें उपलब्ध कराई गई । इसी तरह पूर्ववर्ती 13 के मुकाबले साथ में 7 नए आईआईएम खोले गए हैं, डिजिटल क्रांति लाकर आज हम मोबाइल निर्माण एवं एक्सपोर्ट में दूसरे नंबर के देश बने हैं, दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बनकर हम दसवें स्थान से पांचवे स्थान की अर्थव्यवस्था बन गए हैं । विरासत को विकास के कामों से नई पहचान देने की योजनाओं में सबसे अधिक लाभ यदि किसी को मिला है तो वह उत्तराखंड है । इसके अतिरिक्त हैं सोमनाथ मंदिर, बुद्ध सर्किट, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर, करतारपुर कॉरिडोर, भव्य राम मंदिर निर्माण आदि । हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है जिसके क्रम में सर्जिकल स्टाइल स्ट्राइक, धारा 370 हटाना एवं कश्मीर को देश से पूरी तरह जोडने को प्राथमिकता से किया गया । रक्षा उत्पादन में आज हम तेजी से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में चल दिए हैं इसके तहत 1लाख करोड रुपए से अधिके के हथियार हम बना रहे हैं और एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं । उन्होंने कहा, मोदी सरकार गति और प्रगति के सिद्धांत पर कार्य करती आई है लिहाज़ा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है उनका उद्घाटन भी किया है ।

इससे पूर्व सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के के लिए समर्पित रहे हैं । पहले वोट बैंक को देखकर योजनाएं बनती थी लेकिन पीएम मोदी ने इस परिपाटी को बदलकर सबका साथ और सब के विकास के मूल मंत्र पर काम किया है । पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में हिंदुस्तान की साख बड़ी है यही वजह है कि दुनिया के कोने कोने में भारतीय सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करता है । विगत 9 वर्षों में देश की तरह उत्तराखंड के लिए भी मोदी जी ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसके कारण आज हम उनकी प्रेरणा से प्रदेश को 2025 तक सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में निर्णायक रूप में आगे बढ़ चुके हैं ।

अपने स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा हमें सरकार के कामों को प्रत्येक प्रदेशवासी तक पहुंचाना है विशेषकर उन युवाओं को भी जो हाल में ही बालिग हुए हैं ताकि वह भी अपने 9 से 18 वर्ष उम्र के दौरान योजनाओं के माध्यम से अपने आसपास हुए परिवर्तन को समझ सके।
कार्यक्रम में अभियान के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, नवीन ठाकुर, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री कमलेश उनियाल, संजीव वर्मा, राजेंद्र सिंह नेगी आईटी प्रदेश संयोजक अजीत नेगी प्रवीण लेखवार, हरीश चमोली, सत्यवीर चौहान, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, राजेंद्र ढिल्लो समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे |

 

नौ साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा : मुख्यमंत्री

 

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह 09 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनी है। विदेश यात्राओं में जिस तरह उनका सम्मान होता है, यह हर एक भारतीय का सम्मान है। आज पूरी दुनिया भारत को नई आशाओं के रूप में देख रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में पिछले 09 सालों में उत्तराखण्ड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं। भारत माला परियोजना, ऑल वेदर रोड, रेल कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य हुए हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य पर तेजी से कार्य चल रहा है। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना हर क्षण देश सेवा के लिए समर्पित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है। चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं। आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की पिछले 09 सालों की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, तकनीकि के विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किये।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 11.88 करोड़ लोगों को नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। देश में 48.27 करोड़ जन-धन खाते खोले गये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 03 करोड़ से अधिक आवास दिये गये। देश में 37 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बने हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रूपये सालाना दिये जा रहे हैं। सभी को सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोविड काल में भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई, इससे भारतवासियों के अलावा अन्य देशों की मदद भी की गई। सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक श्री विनोद चमोली, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, भाजपा के महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, श्री अश्विनी त्यागी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ की बैठक : मसूरी में वेंडिंग जोन और पार्किंग निर्माण के दिए निर्देश

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र अति शीघ्र लगाया जाए। मंत्री ने सोलर लाइटो की स्थापना के लिए भी कार्यायोजना बनाते हुए कार्यवाही को कहा। उन्होंने अधिकारियों को मसूरी जीरो प्वाइंट पर बनने जा रही लगभग 500 गाड़ियों की पार्किंग के टेंडर अगले 15 दिवस के भीतर लगवाने को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने मसूरी में वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को शीघ्र भूमि का चयन करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा मसूरी पर्यटक स्थल है, लाखों की संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचते है। वहाँ शौचालय के निर्माण और उनका सौंदर्यकरण होना अति आवश्यक है। उन्होंने टाउन हॉल के सुधारीकरण के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये और कहा कि सभी कार्यों के बोर्ड भी लगाये जाये। मंत्री ने एमडीडीए सचिव को अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता पी. पी.सेमवाल, यूपीपीएल के अधिशासी अभियंता एसडी बिष्ट, अतुल गुप्ता, ए.ई. अभिषेक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

 

पर्यटन सीजन के दृष्टिगत मसूरी में यातायात के सुगम परिचालन के लिये डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श

देहरादून, वर्तमान में मसूरी स्थित माल रोड के निर्माणाधीन होने से पर्यटकों के वाहनों के आवागमन के प्रभावित होने व प्रचलित चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन के दृष्टिगत मसूरी में यातायात के सुगम परिचालन के लिये पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनपद दून के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर निर्देश दिए।

समस्त छोटे चौपहिया वाहनों को स्प्रिंग रोड, वेवर्ली चौक से होते हुए एलबीएस एकेडमी और कैम्पटी फॉल की ओर भेजा जाए।
यातायात का अधिक दबाव होने पर मसूरी जाने वाले वाहनों को आईटीबीपी कैम्प से पहले हाथीपांव होते हुए एलबीएस एकेडमी और कैम्पटी फॉल की ओर भेजा जाए।
गंगोत्री एवं यमुनोत्री जाने वाले वाहनों को मसूरी के बजाय विकासनगर होते हुए भेजा जाए।
वीकेन्ड पर वाहनों को किंगरेट पार्किंग में पार्क कराया जाए, विशेषकर उन पर्यटकों के वाहनों को जिनकी होटलों में पार्किंग की सुविधा न हो।
यातायात का दबाव अधिक होने पर निकासी वाले वाहनों को बार्लोगंज, झड़ीपानी होते हुए देहरादून को भेजा जाए, ताकि मसूरी जाने वाले सुगमता से पहुंच सकें।
वन वे ट्रैफिक को सुगमता से चलाने के लिए स्प्रिंग रोड, वेवर्ली चौक, कैमल बैक रोड, हाथीपांव रोड की मरमत्त हेतु स्थानीय प्रशासन से वार्ता की जाए।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून- श्री श्री दलीप सिंह कुँवर पुलिस अधीक्षक, यातायात- श्री अक्षय कोंडे, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी मसूरी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments