Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandस्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की हेल्थी इंडिया मुहिम जारी, गढ़ीकैंट के दुर्गामाता मंदिर...

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की हेल्थी इंडिया मुहिम जारी, गढ़ीकैंट के दुर्गामाता मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का 150 से आधिक महिलाओं ने उठाया लाभ

देहरादून, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आज गढ़ीकेंट दुर्गामाता मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से निःशुल्क रक्त जाँच शिविर एवं हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें १५० से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया | स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की मुहिम मिशन हेल्थी इंडिया से लोग लगातार जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। संस्था अब तक विभिन्न जगहों पर आयोजित चिकित्सा शिविरों में एक माह में लगभग ५०० से अधिक हेल्थ कार्ड बना चुकी है । इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये मुख्य अतिथि वरिष्ठ आंदोलनकारी सुशीला बलूनी ने कहा स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की यह मुहिम चिकित्सा जगत में एक स्वास्थ्य जागरूकता आंदोलन की भूमिका अदा करेगी। श्रीमती बलूनी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में ऐसे क्रान्तिकारी कार्य जीवनदान देने का काम करेंगे, संस्था के सहयोगी एम्बुलेंस एसोसिएशन देहरादून के सचिव अनिल थापा द्वारा मिशन हेल्थी इंडिया को घर घर की मुहिम बताया और इसे पूर्ण करने का संकल्प लिया,May be an image of 3 people, people sitting and people standing इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा) नेहा जोशी ने कहा की ऐसे स्वास्थ्य शिविर विशेष रूप से महिलाओं की समस्याओं के लिए अति आवश्यक है, महिलायें किसी कारणवश अपने चिकित्सक से परामर्श नहीं कर पाती है उनके स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण का यह एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसे स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन कई वर्षो से निरंतर कर रहा है | इस मौके पर डा. स्वाती बिजल्वाण ने महिलाओं को होने वाली कई गंभीर बीमारियों के प्रति आगाह किया, डा. स्वाती ने महिलाओं के चैकअप के साथ उनकों किस तरह जीवन में स्वस्थ्य रहे उसके टिप्स भी दिये, शिविर में डा. नवीन जगूड़ी ने उपस्थित लोगों का ब्लड़ प्रेशर कू साथ दूसरी बीमारियों की जांच की | इस अवसर पर एम्बुलेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही मनुष्य का धर्म है और उसको इस तरह के सकारात्मक कार्य करते रहना चाहिये, श्री मंजीत सिंह ने कहा कि हमारी एसोसियेशन स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के इस अभियान का एक हिस्सा है और हम मदद के लिये हमेशा तैयार रहेंगे |May be an image of 2 people, people sitting and people standing
संस्था के सदस्य मनीष नेगी , संजीत ठाकुर राघव खोलिया सुमन बहुगुणा ,भावना अग्रवाल, रश्मि जुयाल आदि मौजूद रहे।May be an image of 2 people, people sitting, people standing, indoor and text that says 'पपल SERUM DIAGNOSTICS வ मुख्य आतिथ: मुमल विशिष्ट अतिथि: नेहाजो विशिष्ट अतिथि: राजेंद्र संयोजक: सौन्धी देहरादून एम्बु सम्पर्क सूत्र'

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments