Sunday, April 28, 2024
HomeTrending Nowस्वामी सहज प्रकाश थे करुणा और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति: मदन कौशिक

स्वामी सहज प्रकाश थे करुणा और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति: मदन कौशिक

हरिद्वार 19 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) पावन धाम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने पावन धाम पहुंच श्रद्धाजंलि अर्पित की प्रदान की। स्वामी सहज प्रकाश को भावपूर्ण नमन करते शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी सहज प्रकाश करूणा और सेवा की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे।

जिन्होंने सनातन हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी विशिष्ट कार्य किया। ।मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी सहज प्रकाश के अधूरे कार्य को उनके शिष्य अनुज ब्रह्मचारी पूरा करते हुए समस्त सेवा प्रकल्पों का कुशलता से संचालन करेंगे।
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वामी सहज प्रकाश का अचानक चले जाना जहां संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है वहीं उत्तरी हरिद्वार की जनता ने एक करूणामयी संत खो दिया है

म.मं. स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश षड्दर्शन साधु समाज के सम्मानित संत थे। उन्होंने हमेशा उदार भाव के साथ संत समाज को साथ लेकर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में अग्रणीय भूमिका निभायी।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि स्वामी सहज प्रकाश ने धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने का कार्य किया। ।
इस अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, अनुज ब्रह्मचारी, पुष्पेन्द्र पुरी, सागर मुनि, महंत राजकुमार दास, रितेश वशिष्ठ, विदित शर्मा, दिनेश शर्मा, दिव्यम यादव, सीताराम बडोनी, रामवतार शर्मा, आदित्य गौड़, अनिल प्रजापति, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, अमृत गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, नीरज शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन तथा भक्तगण उपस्थित रहे। ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments