Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowभार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का निधन

भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का निधन

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण )  नगर के प्रमुख  स्टेशनरी  व्यवसायी भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का बडे सवेरे दिल्ली में उपचार के दौरान देहान्त हो गया। इस सूचना के मिलते ही नगर में ष्षौक की लहर व्याप्त हो गयी । नगर की छ दषक से पुरानी स्टेषनरी की फार्म भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेष भार्गव पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते वह उपचार  हेतु दिल्ली स्थित चिकित्सालय में भर्ती थे जहा आज सवेरे उनका देहान्त हो गया।

अवधेष भार्गव विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुडे हुए थे उनके परिवार में   उनकी पत्नी तीन पुत्र व पौत्र इत्यादि है। उनके निधन पर डा अषोक पालीवाल डा सुनील बत्रा वेद प्रकाष षर्मा पूर्व सभासद हरिराम कुमार ओम प्रकाष राघव  पूर्व प्राचार्य जगपाल ंिसह सैनी सहित विभिन्न लोगो ने उन्हे श्रृद्वाजंली देते हुए उनके परिजनो के प्रति संवेदनाए व्यक्त करते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय छति बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments