Saturday, April 27, 2024
HomeNationalसुशांत केस : सात पेज की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 5 डॉक्टरों ने...

सुशांत केस : सात पेज की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 5 डॉक्टरों ने किया था तैयार, फिर भी खड़े हो रहे सवाल

पटना/मुम्बई, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी करने की बात होने लगी है। सात पेज के इस रिपोर्ट को पांच डॉक्टरों की टीम ने लिखी है, जो सीबीआई के हाथ में आ चुकी है। खबर है कि इसे परखने के लिए एम्स, दिल्ली के डाक्टरों की मदद ली है। वहीं, केके सिंह (सुशांत के पिता) के वकील विकास सिंह ने सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि रिपोर्ट में, सुशांत की गर्दन पर 33 सेंटीमीटर के गहरे निशान थे और उनकी जुबान बाहर नहीं हुई थी। दांत ठीक थे, शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। उनकी आंखों की पलक आंशिक रूप से खुली थीं और शरीर के किसी भाग क हड्डी टूटी हुई नहीं थी।

वकील विकास सिंह का दावा है कि रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां हैं। जूस और नारियल पानी तो उनके पेट में होगा। सुशांत के कमरे में टूल या टेबल नहीं था तो कैसे उन्होंने सुसाइड कर लिया।</p>
वकील विकास सिंह का दावा है कि रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां हैं। जूस और नारियल पानी तो उनके पेट में होगा। सुशांत के कमरे में टूल या टेबल नहीं था तो कैसे उन्होंने सुसाइड कर लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के सभी आंतरिक अंग सही थे। मुंह या कान से झाग या ब्लड नहीं निकल रहा था। गर्दन की गोलाई 49.5 सेंटीमीटर थी, जबकि गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा गहरा निशान था। रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था। गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी। गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी।

रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के सभी आंतरिक अंग सही थे। मुंह या कान से झाग या ब्लड नहीं निकल रहा था। गर्दन की गोलाई 49.5 सेंटीमीटर थी, जबकि गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा गहरा निशान था। रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था। गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी। गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी |
सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने और उसे परखने के लिए एम्स, दिल्ली की डाक्टरों की मदद ली है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र क्यों नहीं है |

सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने और उसे परखने के लिए एम्स, दिल्ली की डाक्टरों की मदद ली है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र क्यों नहीं है।

वकील विकास सिंह ने कहा है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुशांत की पोस्टमार्टम सही नहीं हुआ या फिर रिपोर्ट सही नहीं लिखी गई। उन्होंने भरोसा जताया है कि सीबीआई की जांच में सब साफ हो जाएगा।

वकील विकास सिंह ने कहा है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुशांत की पोस्टमार्टम सही नहीं हुआ या फिर रिपोर्ट सही नहीं लिखी गई। उन्होंने भरोसा जताया है कि सीबीआई की जांच में सब साफ हो जाएगा।

सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को मुंबई के कूपर अस्पताल का भी दौरा किया था। जहां दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम हुआ था। टीम ने कूपर अस्पताल के डीन से मुलाकात की थी और कहा कि अधिकारी उन चिकित्सकों से भी मिलेंगे जिन्होंने पोस्टमार्टम किया था।
सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को मुंबई के कूपर अस्पताल का भी दौरा किया था। जहां दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम हुआ था। टीम ने कूपर अस्पताल के डीन से मुलाकात की थी और कहा कि अधिकारी उन चिकित्सकों से भी मिलेंगे जिन्होंने पोस्टमार्टम किया था।(साभार asianet news)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments