Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग की पिंकी के लिए देवदूत बने सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा और...

रुद्रप्रयाग की पिंकी के लिए देवदूत बने सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग, किया बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन

पौड़ी, लोग डॉक्टर को भगवान का रूप मानते है, इसी तरह की एक बीमार पिंकी के लिए दो डाक्टर भगवान का रूप बने, जिला चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल के ऐसे ही दो डॉक्टरों सर्जन डॉ लोकेश सलूजा और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचित गर्ग जो लंबे समय से बीमारी से परेशान रूद्रप्रयाग की पिंकी के लिए देवदूत साबित हुए। जिला चिकित्सालय श्रीनगर में आज एक मरीज जिसका नाम पिंकी उम्र 38 साल रुद्रप्रयाग निवासी जो कि कुछ महीनों से पेशाब करने में हो रही समस्या और बच्चेदानी के रास्ते अत्यधिक खून के रिसाव हो परेशान थी। बहुत दिनों से परेशान पिंकी उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात सर्जन डॉ लोकेश सलूजा के पास पहुंची और अपनी पूरी समस्या उन्हें विस्तार से बताई। डॉ. लोकेश सलूजा ने मरीज का चैकअप कर उन्हें अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी।

रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचित गर्ग के द्वारा गहनता के साथ अल्ट्रासाउंड किया गया। जिसमें मरीज पिंकी की बच्चेदानी के अंदर एक बड़ी गांठ पाई गई। जिसका साइज लगभग 15 से 17 सेंटीमीटर नापा गया। उसके पश्चात डॉ. लोकेश सलूजा मरीज के लिए देवदूत बनकर आगे आए। डॉ. सलूजा ने मरीज की सारी परेशानियों को देखते हुए उसको तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी। जिसके बाद मरीज ने 3 सितंबर को अपना बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर निशा एनेस्थेटिक डॉक्टर मनीषा पवार, नर्सिंग ऑफिसर शीतल देव सिंह, आदि मौजूद रहे । ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments