Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Now77 वी लाला नेमीदास फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले आज से

77 वी लाला नेमीदास फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले आज से

देहरादून , जिला साकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित की जा रही 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के सुपर लीग के मुकाबले आज से (6सितंबर) ऐतिहासिक पवेलियन मैदान में खेले जाएंगे !
आज डीएसए के साथ आयोजित एक बैठक में सभी आठ क्वालीफाईड टीमों के सदस्यों ने भाग लिया!
बैठक में सर्वप्रथम भारतीय फुटबॉल संघ की नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उत्तराखंड के सचिव आरिफ अली को कार्यकारिणी सदस्य मोनीनित होने पर बधाई दी गई !
बैठक में निर्णय लिया गया कि सुपरलीग के मुकाबले दो ग्रुप में आयोजित किये जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप से दो दो टीमों को सेमीफाइनल में स्थान मिलेगा , प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 सितंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा !
बैठक में डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरु चरण सिंह, वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह गुसाईं, सचिव उस्मान खान, आयोजन सचिव संजय चंदोला, राकेश बलूनी, लक्ष्मण सिंह ठाकुर-कोषाध्यक्ष, मोहसिनुद्दीन खान, कुमार थापा, डी एम लखेड़ा, इसरार अहमद व हेड ऑफ रेफरीज़ कैलाश जोशी उपस्थित थे इनके साथ ही अधोइवाला एफसी, गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी, शिवालिक क्लब, स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी, उत्तराखंड पुलिस फुटबॉल क्लब, दून ईलीट एफसी व ग्राफिक एरा फुटबॉल क्लब के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया , सचिव उस्मान खान ने डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन, देहरादून की ओर से नवनिर्वाचित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री कल्याण चौबे व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय फुटबॉल जगत के लिये यह पल गौरव का है जिससे खेल संस्थाओं को स्वतंत्रहोकर कार्य करने का मौका मिलेगाNo photo description available.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments