(गिरीश चंदोला)
चमोली, थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग बीआरओ द्वारा देर रात थराली से नारायणबगड़ तक खोलने के बाद भी सोमवार सुबह फिर एक बार मलबा और बोल्डर गिरने से बन्द हो गया | सुनला में पेट्रोल पंप के समीप दो बड़े बोल्डर गिरने से राजमार्ग फिर एक बार वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है, बताते चले कि पिछले 18 जून से थराली से कर्णप्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध चल रहा था |
बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को थराली से नारायणबगड़ तक देर रात्रि तक किसी तरह खोल दिया था लेकिन आज सुबह फिर एक बार पेट्रोल पंप के समीप बोल्डर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो चला है, संसाधनों के अभाव में बीआरओ सवालों के घेरे में है | बीआरओ के पास इस समय उचित संसाधन न होने से 60 घंटे से भी अधिक का समय राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में लगा था लेकिन एक बार फिर चटकती धूप से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो चुका है।
बीआरओ के द्वारा बड़े-बड़े बोल्डरों को विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट किया जा रहा है जिससे यहां के आवासीय मकानों के साथ कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। लेकिन बीआरओ अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है यहां आवाजाही करने वाले राहगीर अपनी जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने को मजबूर हैं वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से आम जनमानस को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है।
Recent Comments