Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowस्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मिला 1 करोड़ से अधिक नोटों से भरा...

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मिला 1 करोड़ से अधिक नोटों से भरा सूटकेस

कानपुर। नई दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में देर रात नोटों से भरा सूटकेस मिला। इसमें 2000 और 500 के नोटों की गड्डियां मिली हैं। नोटों की गिनती तो नहीं हो सकी लेकिन एक करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन में नोटों से भरे बैग मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने लाल रंग का बैग लावारिश हालत में देखा तो, इसकी सूचना जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी और रेलवे प्रशासन के अधिकारियों बैग को अपनी कस्टडी में ले लिया। जब बैग को खोला गया तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। पूरा बैग नोटों से भरा हुआ था। सेंट्रल स्टेशन के डेप्युटी सीटीएम हिमांशू उपाध्याय का कहना है कि नोटों से भरे बैग की जांच इनकम टैक्स के अधिकारी करेंगें।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जीआरपी ने बैग को ट्रेन से नीचे उतारा, और आसपास से यात्रियों को बैग से दूर कर दिया। आरपीएफ, जीआरपी, और रेलवे स्टेशन की अधिकारियों के सामने बैग को खोला गया। बैग में बड़ी मात्रा में नई करेंसी थी। रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बैग को जीआरपी के हवाले कर दिया।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डीप्टी सीटीएम हिमांशू उपाध्याय का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एक्सप्रेस से लाल रंग का सूटकेस बरामद हुआ था। सूटकेस किसका था इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। उस सूटकेश में कैश था, इस लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है। उसमें कितना कैश था उसे काउंट नहीं किया गया है। इसकी जांच जीआपी और इनकम टैक्स विभाग करेगा।

सेंट्रल स्टेशन पर नोटों से भरे बैग को हवाला का रुपया भी बताया जा रहा है। जीआरपी इसकी जांच हवाले से जोड़कर भी करेगी। इसके साथ यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह रुपया कहां भेजा रहा था। सेंट्रल स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments