Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedUIPM वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता प्रीशा राणा का देहरादून में...

UIPM वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता प्रीशा राणा का देहरादून में भव्य स्वागत

देहरादून। दून टाटा मोटर्स ने देहरादून की होनहार एथलीट प्रीशा राणा का आशारोडी रोड पर भव्य स्वागत किया। प्रीशा, जिन्होंने हाल ही में UIPM वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, के सम्मान में शहर भर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ आशारोडी रोड से हुआ और इसका समापन आईएसबीटी होते हुए वसंत विहार में किया गया। टाटा मोटर्स ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और रैली के दौरान प्रीशा को बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

प्रीशा राणा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कठिन मुकाबले का अनुभव साझा किया। चैंपियनशिप में दुनिया भर से एथलीट्स की भागीदारी रही, और प्रीशा ने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बल्कि टीम इंडिया के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने एकजुटता और समर्पण के साथ दौड़ और शूटिंग मुकाबलों में हिस्सा लिया। प्रीशा ने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान रेसिंग के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक धीरज की भी परीक्षा ली गई, जिसमें उनकी टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

May be an image of 4 people and temple

काशीपुर से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक का सफर

प्रीशा ने अपने शुरुआती सफर के बारे में बताया कि उन्होंने काशीपुर में कोच नीरज की देखरेख में प्रशिक्षण लिया। काशीपुर में हुए राज्य स्तरीय मुकाबलों से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। वहीं से उनकी मेहनत और कड़ी तैयारी ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयार किया। अगस्त के महीने में उन्हें इस बात की सूचना मिली कि उनका चयन इंडिया टीम के लिए हो गया है, जिससे उनके परिवार और कोच के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई।

May be an image of 9 people

प्रीशा ने अपने स्कूल और कोच नीरज” श्री राम सेंटेनीयल स्कूल के समर्थन का विशेष रूप से जिक्र किया। उनके स्कूल ने उनके सपनों को उड़ान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रीशा ने बताया कि उनके स्कूल के प्रिंसिपल और कोच ने उनकी ट्रेनिंग में विशेष योगदान दिया और उनकी प्रैक्टिस को सुचारू रूप से चलाने में मदद की। स्कूल के दो खिलाड़ी, ने भी शानदार प्रदर्शन किया और वे भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए।

प्रीशा राणा ने कहा कि वह भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का इरादा रखती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड और देश के लिए और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी।

प्रीशा ने अपने माता-पिता, कोच और स्कूल के एचओडी और प्रिंसिपल का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।

इस रैली में दून टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर पंकज राणा, रंजना राणा, अतीक रहमान प्रबंधक भोज राज राय आदि कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

May be an image of 3 people and text

No photo description available.

 

https://www.facebook.com/100003018232622/videos/pcb.8240906499353209/1242209766925258

 

https://www.facebook.com/share/yVAAmPpvLPGJMoE4/

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments