Sunday, January 12, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखण्ड़ में अचानक मौसम ने बदला रूख, पहाड़ों पर हुआ हिमपात, ठंडक...

उत्तराखण्ड़ में अचानक मौसम ने बदला रूख, पहाड़ों पर हुआ हिमपात, ठंडक भी बढ़ी

देहरादून, उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी, लेकिन राजधानी देहरादून में सायं तक बारिश रूकने केसाथ मौसम साफ रहा | वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में भी सुबह से ही मौसम खराब है। उत्तराखंड में हिमाली क्षेत्र में मौसम के अचानक बदले रुख के बाद पहाड़ों में भारी हिमपात हुआ है जिसके चलते अनेक जगह की सड़क अवरुद्ध हो गई हैं जहां पर प्रशासन सड़क खोलने के लिए मशीनों का प्रयोग कर रहा है यहां जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, नीति गोरसो सहित औली मे जमकर बर्फबारी हो रही है, यहाँ पहुँचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुप्त उठा रहे है, बर्फबारी के बीच पर्यटक स्किंईग का भी कर रहे है, बर्फबारी को देखने औली पहुँचे पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। औली मैं चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखकर पर्यटक काफी उत्साहित है उनका कहना है की ऐसा सुंदर नजारा उन्होंने पहली बार देखा है। इसके अलावा धनोल्टी में भी चारों तरफ बर्फ ही बर्फ का नजारा देखने को मिल रहा है रास्ते बंद हैं और जमकर बर्फबारी हो रही हैउत्तराखण्ड में बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; निचले इलाकों में तेज आंधी के  साथ पड़ी बौछार

शनिवार को केदारनाथ, बदरीनाथ में बर्फबारी हुई है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भी सूचना है। जिस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री घाटी में मौसम खराब है, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, राज्य मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है। सभी जिलों में 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। इससे सभी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।

कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना
उन्होंने बताया कि हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने और बिजली चमकने का अनुमान है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
चमोली जिले के औली में मौसम खुशनुमा बना रहा, बर्फ की आगोश में समाया औली का नजारा देखने लायक रहा। बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना है |जागरण - News

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments