Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowउप जिला चिकित्सालय लंढौर कोविड अस्पताल बना, टीकाकरण सेटमेंरी में शुरू

उप जिला चिकित्सालय लंढौर कोविड अस्पताल बना, टीकाकरण सेटमेंरी में शुरू

मसूरी। अब मसूरी में कोविड टीकाकरण उप जिला चिकित्सालय की ओर से पूर्व के राजकीय सेंटमेरी चिकित्सालय कुलड़ी में शुरू किया गया है। पहले कोविड टीकाकरण उपजिलाचिकित्सालय लंढौर में किया जा रहा था। अब कल से उप जिलाचिकित्सालय कोविड अस्पताल में बदल जायेगा जिसमें केवल कोरोना संक्रमित ही भर्ती किए जायेगें।

कोरोना संक्रमण के बढने के बाद पर्यटन नगरी में भी कोरोना अस्पताल बना दिया गया है जिसके तहत उप जिला चिकित्सालय लंढौर को कोरोना अस्प्ताल में तब्दील किया गया है जिसमें 14 सामान्य व 5 प्राइवेट वार्ड बनाये गये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने बताया कि बुध वार 28 अप्रैल से अस्ताल में कोरोना रोगियो की भर्ती शुरू की जायेगी। जिसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए गये है व पर्याप्त स्टॉफ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अभी 14 वार्ड सामान्य रखे गये हैं व पांच वार्ड प्राइवेट कोरोना संक्रमितों के लिए रखे गये हैं।

अस्प्ताल में रोगियों के उपचार की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी व आक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन अभी वेंटिलेटर शुरू नही ंकिया गया है क्यों कि अभी यह अस्पताल के हैडओवर नहीं किया गया है तथा उसमें अभी कुछ कार्य होने बाकी हैं। वहीं अस्पताल के कोविड अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि आज 27 अप्रैल से उप जिलाचिकित्सालय लंढौर में कोरोना टीकाकरण बंद कर दिया गया है तथा यह राजकीय सेंटमेरी अस्पताल में शुरू किया गया है।

वहीं सामान्य रोगियों को अब स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए लंढौर कम्युनिटी अस्पताल जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त टीकाकरण लाइब्रेरी गुरूद्वारा, आईटीबीपी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के सामुदायिक भवन में भी किया जा रहा है वही झड़ीपानी व बार्लोगंज में भी टीकाकरण केंद्र खोला गया है लेकिन आज वहां पर टीकाकरण नही किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments